MCD Result Live: भाजपा के 'कूड़े' पर दिल्ली की जनता ने 'फेरी झाड़ू', बहुमत का आंकड़ा किया पार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1473654

MCD Result Live: भाजपा के 'कूड़े' पर दिल्ली की जनता ने 'फेरी झाड़ू', बहुमत का आंकड़ा किया पार

5 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम के लिए होने वाली वोटिंग का आज काउंटिंग डे है. रविवार को हुई वोटिंग में दिल्ली वासियों ने 50.48 फीसद वोट डाले थे. वोटों की गिनती आज यानी बुधवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली में 42 सेंटर बनाए हैं.

MCD Result Live: भाजपा के 'कूड़े' पर दिल्ली की जनता ने 'फेरी झाड़ू', बहुमत का आंकड़ा किया पार
LIVE Blog

Delhi MCD Result Live: 5 दिसंबर को दिल्ली नगर निगम के लिए होने वाली वोटिंग का आज काउंटिंग डे है. रविवार को हुई वोटिंग में दिल्ली वासियों ने 50.48 फीसद वोट डाले थे. वोटों की गिनती आज यानी बुधवार को सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. नतीजे धीरे-धीरे सामने आए और आम आदमी पार्टी ने जीत बहुमत से जीत हासिल करली. इसके अलावा भाजपा 100 से भी कम सीटों पर सिमट गई और कांग्रेस मुश्किल से दहाई के आंकड़े तक पहुंच पा रही है. काउंटिंग के लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली में 42 सेंटर बनाए हैं. MCD के 250 वार्ड हैं, जिनमें 1349 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है. 

07 December 2022
14:54 PM

AAP को मिला बहुमत
एमसीडी चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है लेकिन आम आदमी पार्टी ने पहले ही बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है. बीजेपी ने 100 से भी कम 97 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा कांग्रेस ने 7 जीते व 3 पर आज़ाद उम्मीदवारों जीत हासिल की है. 

10:55 AM

दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक आए नतीजों के मुताबिक आम आदमी पार्टी 132 सीटों पर आगे/जीती और भाजपा 104 सीटों पर आगे चल रही है या फिर जीत चुकी है. इसके अलावा 11 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही या जीत चुकी है. वहां अन्यों में भी 4 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं या फिर जीत चुके हैं. 

AAP- 132 (आगे/जीते)
BJP- 104 (आगे/जीते)
Cong- 11 (आगे/जीते)
अन्य- 41 (आगे/जीते)

10:54 AM

MCD Result Update:

दिल्ली नगर निगम के सभी वार्डों पर कौन सी पार्टी कहां से आगे आगे चल रही है. देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

09:51 AM

Okhala MCD Result:
ओखला विधानसभा सीट के तहत आने वाली सभी 5 वार्डों की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

08:48 AM

MCD Result Updates: 
➤ AAP: 120 (सीटों पर आगे)
➤ BJP: 110 (सीटों पर आगे)
➤ Congress: 03 (सीटों पर आगे)

08:48 AM

MCD Result Updates: 
➤ AAP: 105 (सीटों पर आगे)
➤ BJP: 120 (सीटों पर आगे)
➤ Congress: 03 (सीटों पर आगे)

08:37 AM

MCD Result Updates: 
AAP: 103 (सीटों पर आगे)
➤ BJP: 87 (सीटों पर आगे)
➤ Congress: 06 (सीटों पर आगे)

08:32 AM

MCD Result Updates: 
AAP: 82 (सीटों पर आगे)
➤ BJP: 65 (सीटों पर आगे)
➤ Congress: 06 (सीटों पर आगे)

08:14 AM

MCD Result Updates: 
शुरुआती रुझान में भाजपा भी कम नज़र नहीं आ रही है. अब तक आए रुझानों में आम आदमी पार्टी 70 और भाजपा 52, वहीं कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है. 
AAP: 70
➤ BJP: 52
➤ Congress: 02

08:13 AM

शुरुआती रुझानों में AAP आगे:
MCD Result Updates:
शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी आगे दिखाई दे रही है. अब तक आए सीटों के रुझानों में भाजपा 1 तो आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है. 
AAP: 03
➤ BJP: 01
➤ Congress: 00

08:07 AM

BJP दफ्तर पर लटका है ताला
आम आदमी पार्टी के दफ्तर को गुब्बारों से सजा दिया गया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर अभी तक ताला लगा हुआ है. 

08:07 AM

शुरू हुई काउंटिंग:
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. 8 बजे सभी सेंटर्स पर वोट गिने जाने लगे हैं. हमेशा की तरह पहले बैलेट पेपर्स की गिनती की जाएगी. 

06:56 AM

250 वार्डों की पूरी लिस्ट
MCD Result Update:
दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजों का आज ऐलान होने जा रहा है. ऐसे में सभी 250 वार्ड्स के अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें. 

06:56 AM

भाजपा ने उतारे 4 मुस्लिम उम्मीदवार
सभी चुनावों में मुस्लिम वोटर्स के किरदार अलग से देखा जाता है. MCD चुनाव में भी तकरीबन 60 वार्ड्स मुस्लिम बहुल माने जा रहे हैं. भाजपा को इन सीटों पर भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि BJP ने इस बार 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. 2017 के चुनाव में भाजपा ने 6 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. 

06:32 AM
वर्ष कौन जीता
1958 किसी को बहुमत नहीं मिली
1962 कांग्रेस
1967 जनसंघ (अब BJP)
1972 जनसंघ (अब BJP)
1977 जनता पार्टी (अब BJP)
1983 Congress
1997 BJP
2002 Congress
2007 BJP
2012 BJP
2017 BJP
06:25 AM

11 बार हुए चुनाव, BJP 7 तो कांग्रेस ने जीते 3 बार
दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है. हालांकि इस बार आए एग्जिट पोल में भाजपा को बड़ा नुकसान होता दिखाई दे रहा है. इससे पहले हुए 11 बार चुनावों में 7 बार भाजपा (जनसंघ व जनता पार्टी) ने फतह का परचम लहराया. जबकि कांग्रेस सिर्फ 3 बार जीतने में कामयाब हो सकी. इसके अलावा दिल्ली नगर निगम के पहले (1958) चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुई थी

06:18 AM

MCD Exit Poll:

टाइम्स नाऊ ईटीजी (AAP को पूर्ण बहुमत)

➤ BJP: 84-94
➤ AAP: 146-156
➤ Congress: 6-10
➤ Others: 0-4

06:17 AM

MCD Exit Poll:

Zee News (AAP को पूर्ण बहुमत)
BJP: 82-94
➤ AAP: 134-146
➤ Congress: 8-14
➤ Others: 14-19

06:07 AM

परिसीमन के बाद हुआ पहला चुनाव
MCD Result Update:
दिल्ली के तीन नगर निगमों के एक होने के बाद यह पहली बार चुनाव हो रहे हैं. एकीकरण से पहले दिल्ली में सिर्फ 272 वार्ड्स थे. सभी नगर निगमों को एक करने के बाद वार्ड की तादाद 250 कर दी गई है. हालांकि आम आदमी पार्टी ने इसका जमकर विरोध किया था. 

06:00 AM

MCD Election 2017 Result:
कुल वार्ड- 250
भाजपा ने जीते- 181
AAP ने जीते- 48
कांग्रेस ने जीते- 30

fallback

Trending news