Learn Urdu: इस खबर में हम आपको बताएंगे कि नोरा फतेही के गाने 'ओ साकी साकी' का क्या मतलब होता है. 'साकी' के माने को शेर के जरिए भी समझाएंगे. समझने के लिए पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Learn Urdu: इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही बॉलीवुड पर छाई हुई हैं. इनके गानों को युवा खूब सुनते हैं. इनका एक गाना 'ओ साकी साकी' बहुत मशहूर हुआ है. यूट्यूब पर इस गाने को 889 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने 'ओ साका साकी' गाने में 'साकी' लफ्ज को सिर्फ सुना और छोड़ दिया. लेकिन कुछ लोगों ने इस लफ्ज को सुना और इस पर सवाल किया कि आखिर 'साकी' का क्या मतलब होता है? इस खबर में हम आपको 'साकी' का मतलब बताएंगे.
साकी का मतलब
साकी (ساقی) लफ्ज उर्दू और फारसी के शेर में इस्तेमाल होता है. उर्दू में साकी उस शख्स को कहते हैं, जो शराब पिलाता है. जो शख्स शराब पीने वाले के गिलास में शराब डाले उस शख्स को 'साकी' कहा जाता है. उर्दू के शेर में ज्यादातर शायरों ने साकी को प्रेमिका माना है.
गाने के बारे में
'ओ साकी साकी' गाना फिल्म बटला हाउस का है. इस गाने पर बॉलीवुड की दिग्गज डांसर नोरा फतेही ने बेहतरीन डांस किया है. गानो को तनिश्क बागची और देव कोली ने लिखा है. इस गाने को नोहा कक्कड़, तुलसी कुमार और बी प्राक ने गाया है. इस गाने को विशाल शेखर ने म्यूजिक दी है. साल 2004 में 'मुसाफिर' फिल्म आई थी. इस फिल्म में भी 'साकी साकी' गाना था. इस गाने पर संजय दत्त और कोएना मितरा ने परफॉर्म किया था.
यह भी पढ़ें: उर्दू सीखें: "जरूरी था कि हम दोनों तवाफ-ए-आरजू करते"; आखिर क्या है गीत में 'तवाफ़-ए-आरजू़' का मतलब ?
इलाके के ऐतबार से साकी का मतलब
बिहार के कई गावों में ताड़ी बेची जाती है. ताड़ी खजूर के पेड़ से निकाले गए जूस से बनती है. इसमें भी नशा होता है. ताड़ी बेचने वाले शख्स की बीवी को भी साकी कहा जाता है. उसे इलाकाई भाषा में 'पसिनया' कहते हैं. इस औरत से सभी लोग बहुत प्यार से बात करते हैं.
शेर में साकी का मतलब
उर्दू के शायर जलील मनिकपुरी का एक बहुत ही मशहूर शेर है कि 'बात साकी की न टाली जाएगी, कर के तौबा तोड़ डाली जाएगी'. इस शेर का मतलब यही है कि शराब पिलाने वाले शख्स की बात को नहीं टाली जाएगी. अगर किसी चीज को लेकर कसम खाई है और साकी ने उस चीज को करने के लिए कह दिया है तो कसम को तोड़ डाला जाएगा और शराब पिलाने वाले शख्स की बात मान ली जाएगी.
यहां सुनें 'ओ साकी साकी गाना'