Tahir Hussain: दिल्ली दंगों के मुल्जिम और आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने जेल से निकलकर मुस्तफाबाद से चुनाव के लिए पर्चा भरा है. इसके बाद वह दोबारा जिहाड़ चले गए हैं. उन्होंने इस बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से पर्चा भरा है.
Trending Photos
Tahir Hussain: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए सभी पार्टियां तैयारी पुरी कर चुके हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वह उम्मीदवार भी नामांकन कर रहे हैं जो किसी मामले में जेल में थे. दिल्ली दंगों के मुल्जिम ताहिर हुसैन भी इसी में से एक हैं. आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने चुनाव के लिए दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से अपना नामांकर दिया है. इसके बाद वह जेल में लौट गए हैं.
नामांकन के बाद पहुंचे जेल
आपको बता दें कि दिल्ली दंगों के मुल्जिम ताहिर हुसैन ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की तरफ से नमांकन किया है. ताहिर हुसैन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और तिहाड़ जेल लौट आए. एक सूत्र ने कहा कि हुसैन ने अपना नामांकन दाखिल किया और प्रक्रिया पूरी करने के लिए दिन में पहले तिहाड़ जेल से निकलने के बाद दोपहर 2:16 बजे हिरासत में लौट आए.
यह भी पढ़ें: क्या दिल्ली चुनाव के बाद टूट जाएगा INDIA गठबंधन; इन नेताओं के बदल गए सुर
एआईएमआई का बयान
सूत्र ने आगे कहा, "उन्हें (ताहिर हुसैन को) दिल्ली पुलिस की तरफ से दी गई भारी सुरक्षा के तहत जेल से रिहा किया गया. वह सुबह करीब 9:15 बजे जेल से निकले." पीटीआई से बात करते हुए एआईएमआईएम के दिल्ली अध्यक्ष ने कहा, "हम सभी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन जहां भी लड़ेंगे, वहां कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. हमारे उम्मीदवार मजबूत होंगे, जैसे मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन और ओखला से शफा-उर-रहमान. दोनों मौजूदा वक्त में CAA-NRC विरोध से संबंधित मामलों में जेल में हैं."
दिल्ली दंगों के मुल्जिम
दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को दंगों से संबंधित कत्ल के एक मामले में हुसैन को कस्टडी पैरोल दी थी, ताकि वह अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सके. 24 फरवरी, 2020 को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़क उठी, जिसमें 53 लोग मारे गए और कई घायल हो गए.