Tamil Nadu News: तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ( Udhayanidhi Stalin ) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सुब्बू की उपलब्धि की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही सुब्रमण्यम का सम्मान करेगी.
Trending Photos
Delhi News: तमिलनाडु के रहने वाले के सुब्रमण्यम ( K. Subramaniam ) ने 86 साल के उम्र में चार गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने ये उपलब्धि फिलीपींस में हुए एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स मीट ( Asian Masters Athletics Meet ) में हासिल की. सुब्रमण्यम 85 साल से ज्यादा वर्ग के ( लंबी कूद, ट्रिपल जंप, ऊंची कूद और भाला फेंक ) में टॉप पायदान पर रहे.
फिलीपींस में पिछले सप्ताह आयोजित हुए कॉम्पिटिशन में एथलेटिक्स बिरादरी में सुब्बू के नाम से विख्यात सुब्रमण्यम ने 85 साल से ज्यादा के वर्ग में लंबी कूद, ट्रिपल जंप, ऊंची कूद और भाला फेंक में नंबर 1 स्थान हासिल किया. तमिलनाडु के छोटे से शहर पोल्लाची के रहने वाले सुब्रमण्यम बचपन से ही एथलेटिक्स से जुड़े रहे. खेल के प्रति उनकी दिवानगी इस कदर थी कि उन्होंने फिलीपींस का सफर अपने खर्चे पर किया.
तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ( Udhayanidhi Stalin ) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सुब्बू की उपलब्धि की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही सुब्रमण्यम का सम्मान करेगी.
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘फिलीपींस के तारलाक में आयोजित 22वीं एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स मीट में चार गोल्ड मेडल जीतने के लिए चेन्नई ( Chennai News ) के के सुब्रमण्यम (86) को मेरी हार्दिक बधाई. 80 साल से ज्यादा उम्र के इस खिलाड़ी ने साबित कर दिया है कि खेलों में बड़ी उपलब्धि हासिल करने में उम्र कोई बाधा नहीं है. तमिलनाडु सरकार को इस सीनियर एथलीट की जीत पर गर्व है. भविष्य के टूर्नामेंटों में उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहे. इसके लिए बहुत शुभकामनाएं.’’