Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में पहले फेज का चुनाव है. इस चुनाव में कई अहम चेहरे हैं जिनकी किसमत का फैसला होना है. आइये जानते हैं पूरी डिटेल
Trending Photos
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग जारी है. 13 नवंबर को हो रहे इस चुनाव में 81 सीटों में से 43 सीटें शामिल हैं. झारखंड की बाकि सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई थी, जो 5 बजे तक जारी रहेगी
इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 683 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 17 सामान्य, 20 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित और छह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें शामिल हैं. भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के मुताबिक, व्यवस्था सुनिश्चित करने और चुनावी प्रक्रिया की सुरक्षा के लिए अहम जगहों पर 200 से अधिक सुरक्षा बल कंपनियों को तैनात किया गया है. इस फेज में 73 महिलाओं सहित 683 उम्मीदवार सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), जो विपक्ष के INDIA ब्लॉक का सदस्य है, भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ़ चुनाव लड़ेगा. झारखंड विधानसभा चुनावों में NDA के सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) और जनता दल (यूनाइटेड) हैं, जबकि INDIA ब्लॉक का प्रतिनिधित्व JMM, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और वामपंथी दल करते हैं.
झारखंड चुनाव के पहले फेज में जिन प्रमुख राजनेताओं की किसमत का फैसला होगा उनमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, गीता कोड़ा (पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी) और पूर्व सीएम रघुबर दास की बहु पूर्णिमा दास शामिल हैं.
पूर्व सीएम और भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन सरायकेला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिस पर वह 2005 से काबिज हैं. जनवरी 2024 में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई ने मुख्यमंत्री की भूमिका संभाली थी. पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी और बीजेपी की गीता कोड़ा जगन्नाथपुर में कांग्रेस नेता सोना राम सिंकू के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
रांची सीट पर जेएमएम की महुआ माजी, जो राज्यसभा सांसद हैं, भाजपा के सीपी सिंह को चुनौती दे रही हैं. जमशेदपुर पूर्व में कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार का मुकाबला झारखंड के पूर्व सीएम और वर्तमान ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू से है.
जमशेदपुर पश्चिम में कांग्रेस के राज्य स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का मुकाबला जेडी(यू) नेता सरयू रॉय से है, जिन्होंने 2019 में तत्कालीन सीएम रघुबर दास को हराया था.