तेजस्वी ने उठाया बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल, तो जदयू का आया 'नौसिखिया राजनीतिज्ञ' वाला जवाब!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2296490

तेजस्वी ने उठाया बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल, तो जदयू का आया 'नौसिखिया राजनीतिज्ञ' वाला जवाब!

Tejashwi Yadav on JDU: बिहार की कानून व्यवस्था पर राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कई गंभीर सवाल उठाए. इस सवाल के बाद बिहार की राजनीतिक में एक अलग गरमाहट बढ़ गई है. तेजस्वी के सवाल पर जदयू प्रवक्ता ने उन पर जमकर कटाक्ष किया. 

तेजस्वी ने उठाया बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल, तो जदयू का आया 'नौसिखिया राजनीतिज्ञ' वाला जवाब!

JDU-RJD fight over Tejashwi Yadav: राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने नौसिखिया राजनीतिज्ञ कहकर एक अलग बवाल खड़ा कर दिया. जदयू के इस बयान पर राजद ने भी पलटवार किया. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि "बिहार में अपराधियों का आंतक लगातार बढ़ रहा है, और सत्ता में बैठे लोग मजे में हैं. बिहार का पुलिस प्रशासन भी अपराधियों के सामने कमजोर दिखने लगा है. और जदयू के लोग तेजस्वी यादव पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उनका मजाक बना रहे हैं"

मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि जब तेजस्वी यादव बिहार में बढ़ते अपराधिक मामलों पर सवाल करते हैं तो जदयू के नेता उनका मजाक बनाते हैं. इससे साफ साबित होता है कि अपराध पर लगाम लगाना इन लोगों के बस की बात नहीं है. 

 

 

इससे पहले जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके नौसिखिया राजनीतिज्ञ बताया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि "नौसिखिया राजनीतिज्ञ तेजस्वी यादव जी! अपराध की कोई जाति होती है? सत्ता में रहें तो तेजस्वी यादव, सत्ता से बाहर तरूण यादव." उन्होंने अपने इसी पोस्ट में आगे लिखा कि "हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान इनको दीजिए, शीघ्र सारे भाषाई दुर्गुणों को दूर इनसे कीजिए.हे प्रभु आनंद-दाता ज्ञान इनको दीजिए."

 

 

Trending news