Netanyahu को लगी बद्दुआ! एक साल में दो सर्जरी; बीमारी का घर बनते जा रहे Israeli PM
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2579003

Netanyahu को लगी बद्दुआ! एक साल में दो सर्जरी; बीमारी का घर बनते जा रहे Israeli PM

Israel PM Health Condition: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आज सर्जरी होनी है. इस साल उनकी यह दूसरी सर्जरी है. पिछले साल उन्होंने पेस मेकर इंप्लांट कराया था.

Netanyahu को लगी बद्दुआ! एक साल में दो सर्जरी; बीमारी का घर बनते जा रहे Israeli PM

Israel PM Health Condition: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की रविवार यानी आज प्रोस्टेट हटाने की सर्जरी होने वाली है, उनके ऑफिस ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि बुधवार को नेतन्याहू ने येरुशलम के हदासा मेडिकल सेंटर में जांच कराई थी, जिसमें उनके पेशाब के रास्ते में इनफेक्शन मिला है, जिसकी वजह से प्रोस्टेट बढ़ गया है.

इससे पहले भी हो चुकी है सर्जरी

इज़रायली प्रधानमंत्री को एंटीबायोटिक उपचार दिया जा रहा है, जिससे इनफेक्शन ठीक हो गया है. इस साल की शुरुआत में, नेतन्याहू को हर्निया की सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके दौरान इजरायल के उप प्रधानमंत्री और न्याय मंत्री यारीव लेविन ने अस्थायी रूप से प्रधानमंत्री का पद संभाला था.

जुलाई 2023 में भी हुआ था ऑपरेशन

जुलाई 2023 में, डिहाइड्रेशन की शिकायत के ठीक एक हफ्ते बाद, एरिदमिया से पीड़ित होने के बाद नेतन्याहू को पेसमेकर इंप्लांट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस हादसे की वजह से इजराइल में कई लोगों के बीच प्रधानमंत्री के हेल्थ के बारे में काफी अटकलें लगाई जाने लगीं थीं.

हेल्थ कंडीशन का नहीं है कोई सबूत

जनवरी में जारी एक मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया था कि नेतन्याहू "पूरी तरह से सामान्य हेल्थ कंडीन" में हैं, उनका पेसमेकर सही ढंग से काम कर रहा है और हार्ट अरिदमिया या दूसरी हेल्थ कंडीशन का कोई सबूत नहीं है. हालांकि प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रधानमंत्रियों को साला हेल्थ रिपोर्ट जारी करनी होती है, लेकिन नेतन्याहू ने 2016 से 2023 के आखिर तक कोई रिपोर्ट जारी नहीं की.

बता दें इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है और इजराइल गाजा पर जमीनी और हवाई हमले कर रहा है. जिसमें 45000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि, अभी सीज़फायर का कोई संकेत नजर नहीं आ रहा है.

Trending news