चीन को दोस्त पाकिस्तान ने फिर दिया झटका, गिफ्ट किया हुआ एयरपोर्ट का तीसरी बार टाला उद्घाटन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2579870

चीन को दोस्त पाकिस्तान ने फिर दिया झटका, गिफ्ट किया हुआ एयरपोर्ट का तीसरी बार टाला उद्घाटन

Pakistan News: चीन ने सीपीईसी प्रोजेक्ट के तहत अपने सबसे प्रमुख सहयोगी देश पाकिस्तान को न्यू ग्वादर इंटरनेशनल हवाई अड्डा गिफ्ट किया था, जो चीन के प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा है. इस एयरपोर्ट के बन जाने के बाद भी इसका उद्घाटन पहले टल चुका है. अब एक बार फिर यानी तीसरी बार उद्घाटन को स्थगित करना पड़ा है.

 

चीन को दोस्त पाकिस्तान ने फिर दिया झटका, गिफ्ट किया हुआ एयरपोर्ट का तीसरी बार टाला उद्घाटन

Pakistan News: चीन ने अरब सागर पर दखल हासिल करने के लिए अपने सबसे करीबी दोस्त पाकिस्तान को न्यू ग्वादर इंटरनेशनल हवाई अड्डा गिफ्ट किया है, लेकिन पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार इस हवाई अड्डे (NGIA) के उद्घाटन को टालना पड़ा है. यह हवाई अड्डा चीन के नजरिए से बहुत अहम तो है ही है. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है. 

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के इस फैसले के बाद चीन में भारी नाराजगी है.  ऐसे में, सवाल उठता है कि आखिर पाकिस्तान को बार-बार ग्वादर हवाई अड्डा का उद्घाटन क्यों टालना पड़ा रहा है.

पाकिस्तान को किससे है डर
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान को अपने ही लोगों से डर है. बलूचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सरकार को न्यू ग्वादर हवाई अड्डा की सुरक्षा को लेकर भारी चिंता है.  शहबाज शरीफ को डर है कि बलूचिस्तान के विद्रोही गुट कभी भी हवाई अड्डे पर हमला कर सकते हैं और इस हवाई अड्डे पर उतरने वाले विमानों को निशाना बना सकते हैं.

PIA ने अपनी पहली उड़ान की रद्द
बता दें कि, महज एक दिन पहले यानी शनिवार, 28 दिसंबर को ही पाक सरकार ने ऐलान किया था न्यू ग्वादर हवाई अड्डा से 1 जनवरी 2025 को परिचालन शुरू होगा, लेकिन अब इसे अनिश्चितकाल समय के लिए टाल दिया गया है. पीएम शहबाज शरीफ के इस घोषणा के बाद सरकारी एयरलाइंस पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने भी अपनी पहली उड़ान रद्दकर दी. PIA अपनी वाणिज्यिक उड़ान हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ ही करने वाली थी.

न्यू ग्वादर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NGIA) चीन के 246 मिलियन अमरीकी डॉलर  (लगभग 2000 करोड़ रुपए) की बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट का एक अहम हिस्सा है और इस एयरपोर्ट का उद्घाटन इसी साल अक्टूबर में चीन के पीएम ली कियांग (Li Qiang ) ने पाक पीएम शहबाज शरीफ भी मौजूदगी में की थी.

यह भी पढ़ें:- अरब सागर में चीन का दखल, पाकिस्तान को इस शहर में गिफ्ट किया एयरपोर्ट!

इस वजह से टालना पड़ा था उद्घाटन
गौरतलब है कि पाक सरकरा ने इससे पहले इस हवाई अड्डे के उद्घाटन की तारीख पाकिस्तान ने अपने  स्वतंत्रता दिवस प्रोग्राम के मौके पर 14 अगस्त, 2024 को तय की थी, लेकिन बलूच यकजेहती कमेटी (बीवाईसी) के विरोध प्रदर्शनों की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था. 

Trending news