Rohit Sharma Replacement in Test Ind vs Bng: रोहित शर्मा चोटिल हैं, जिसकी वजह से उनका बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेलना काफी मुश्किल है. अब उनके कवर में बोर्ड किसी दूसरे प्लेयर को लाने वाला है. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
Rohit Sharma Cover: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में चोटिल हो गए थे. जानकारी के मुताबिक उनके हाथ के अंगूठे में चोट आई थी. जिसके बाद अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें भारतीय टीम बांग्लादेश से ओडीआई सीरीज हार चुकी है. टीम ने ओडीआई में 1 मैच जीता है, वहीं बांग्लादेश ने 2 मैच जीते हैं
बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि भारत-ए कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को 14 दिसंबर के दिन होने वाले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह खेलेंगे. बता दें रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके बाए अंगूठे की हड्डी खिसक गई थी. जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है कि वह टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी है कि 'अभिमन्यु ईश्वरन ने ए टेस्ट सीरीज में लगातार दो शतक जमाए हैं. वह सिलहट में दूसरा ए टेस्ट पूरा होने के बाद चटगांव में दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे.'
An innings to remember for lifetime by Rohit Sharma with an injured thumb.pic.twitter.com/w9l47zv1cZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 7, 2022
ईश्वरन ने पहले ए टेस्ट में 141 रन बनाए बनाए थे वहीं दूसरे मैच में 157 रन जड़े थे. जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल रहेंगे और पारी की शुरूआत शुभमन गिल कर सकते हैं.
Changes to #TeamIndia’s squad for the Test series against Bangladesh.
Rohit Sharma ruled out of 1st Test. KL Rahul to lead. Abhimanyu Easwaran named as replacement.
Mohd Shami & Ravindra Jadeja ruled out of Test series. Navdeep Saini and Saurabh Kumar replace them.
— BCCI (@BCCI) December 11, 2022
रविंद्र जडेजा काफी वक्त से चोटिल होने की वजह से बाहर चल रहे थे. एशिया कप में चोट लगने के बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. जिसके बाद उनका यह पहला मैच होने वाला है. इधर मोहम्मद शमी भी चोटिल हैं, उनकी जगह बोर्ड उमरान मलिक को जगह दे सकता है. आपको बता दें पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर को चटगांव में होगा. वहीं दूसरा मैच 22-26 दिसंबर को ढाका में होगा.
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.