Diamond League: नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में जीता रजत पदक; जानें कैसा रहा प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1850179

Diamond League: नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में जीता रजत पदक; जानें कैसा रहा प्रदर्शन

Diamond League: डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. उनकी तीन कोशिशें फाउल रहीं. अब वह अमेरिका में होने वाले फाइनल में हिस्सा लेंगे.

Diamond League: नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में जीता रजत पदक; जानें कैसा रहा प्रदर्शन

Diamond League: ज्यूरिख डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. उन्होंने 85.71 मीटर दूर भाला फेक कर फाइनल में अपनी जगह बना कर ली है. डायमंड लीग का फाइनल 17 सितंबर को अमेरिका के यूजीन में होना है. इस मुकाबले में नीरज चोपड़ा और चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच के बीच कुछ ही सेंटिमीटर का फासला रहा. नीरज ने 85.71 मीटर दूर भाला फेंका वहीं जाकुब ने 85.86 दूर थ्रो किया था. 

नीरज चोपड़ा ने किए तीन फाउल

इससे पहले वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल हासिल किया था. उन्होंने बुडापेस्ट में हुई इस चैंपियनशिप में 88.17 मीटर दूर भाला फेंका था. उस दौरान चेक रिपब्लिक के ज्यूरिख पहला स्थान बनाने में कामयाब नहीं हो पाए थे. वहीं बात करें डायमंड लीग की तो नीरज की तीन कोशिशें फाउल काउंट हुई थीं.

पहली कोशिश- 80.79 मीटर
दूसरी कोशिश- फाउल
तीसरी कोशिश- फाउल
चौथी कोशिश- 85.22 मीटर
पांचवी कोशिश- फाउल
छठी कोशिश- 85.71 मीटर

इस सेशन में 4 मुकाबले खेले हैं नीरज

नीरज चोपड़ा इस सेशन में चार मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा दोहा, लुसान और अब ज्यूरिख डायमंड लीग शामिल है. दोहा और लुसान में हुई डायमंड लीग में नीरज ने गोल्ड मेडल हासिल किया था. दोहा में उनकी थ्रो- 88.67 मीटर दूर थी. वहीं लुसा में उन्होंने 87.66 मीटर दूर भाला फेंका था.

डायमंड लीग का फाइनल

अब 16 और 17 सितंबर को अमेरिका के यूगेन में डायमंड लीग का फाइनल होना है. पिछले साल नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में जीत हासिल की थी. उस दौरान उनके सामने अरशद नदीम भी थे. उन्होंने रजत पदक हासिल किया था.

Trending news