Haryana News CM: नायब सैनी होंगे हरियाणा के नए सीएम, मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला
Advertisement

Haryana News CM: नायब सैनी होंगे हरियाणा के नए सीएम, मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला

Haryana News CM: हरियाणा के नए सीएम नायब सैनी होने वाले हैं, वह आज शाम पांच बजे शपथ लेने वाले हैं. नायब ओबीसी समाज का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. मीटिंग में उनकी नाम पर मुहर लग गई है.

Haryana News CM: नायब सैनी होंगे हरियाणा के नए सीएम, मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला

Haryana News CM: हरियाणा के नए सीएम नायब सैनी होने वाले हैं. विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. वह शाम 5 बजे शपथ लेंगे. काफी वक्त से उनके नाम पर विचार चल रहा था. आज ही हरियाणा में सियासी घमासान के बीच मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दिया था. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि नायब सैनी प्रदेश की कमान संभाल सकते हैं. अब यह बात कनफर्म हो गई है. भाजपा विधायक किशन लाल मिड्ढा ने संवाददाताओं से कहा कि नायाब सिंह सैनी हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे. सभी लोग अब राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं.

कौन हैं नायब सैनी?

नायब सिंह सैनी बीजेपी से लोकसभा मेंबर हैं, जो हरियाणा में कुरूक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. सैनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे इसी दौरान उनकी मुलाकात मनोहर लाल खट्टर से हुई. कुछ वक्त बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए. वह कई स्थानीय पार्टी कार्यालयों में काम कर चुके हैं और वह ओबीसी का वोट बैंक माने जाते हैं. लंबे समय से वह पार्टी के प्रति वफादार रहे हैं. 2010 में, उन्होंने नारायणगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्हें हराने वाले रामकिशन गुर्जर थे. 2014 में उन्होंने 24,361 वोटों से चुनाव जीता. वह हरियाणा सरकार के राज्य मंत्री थे. अब वह कुरूक्षेत्र से सांसद चुने गए हैं.

2019 से राज्य में शासन कर रहे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी (बीजेपी-जेजेपी) गठबंधन में दरार के बीच मनोहर लाल खट्टर के पद छोड़ने के बाद सैनी को भाजपा के विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया था. लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत विफल होने के बाद दोनों पार्टियों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे. खट्टर कैबिनेट में सीएम और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी के तीन सदस्यों सहित 14 मंत्री शामिल थे और सभी ने इस्तीफा दे दिया है.

 

Trending news