अलग पार्टी बनाएंगे गुलाम नबी आज़ाद? इस्तीफे के बाद मिलने पहुंचे समर्थक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1321650

अलग पार्टी बनाएंगे गुलाम नबी आज़ाद? इस्तीफे के बाद मिलने पहुंचे समर्थक

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी आज़ाद की जम्मू-कश्मीर में नई पार्टी बनाने को लेकर चर्चा जोरों पर है, जिसको लेकर उनके तमाम समर्थक उनसे मुलाकात करने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच रहे हैं.

अलग पार्टी बनाएंगे गुलाम नबी आज़ाद? इस्तीफे के बाद मिलने पहुंचे समर्थक

Gulam Nabi Azad: कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद गुलाम नबी आज़ाद की जम्मू-कश्मीर में नई पार्टी बनाने को लेकर चर्चा जोरों पर है, जिसको लेकर उनके तमाम समर्थक उनसे मुलाकात करने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंच रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के नेता अमीन भट्ट गुलाब नबी आज़ाद से मुलाकात की है, वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि कई अन्य नेता गुलाम नबी आज़ाद से मुलाकात करने पहुंचेंगे और अपना समर्थन देंगे.

5 पन्नों में ज़ाहिर किया दुख

अमीन भट्ट ने आईएएनएस से कहा, "गुलाम नबी आजाद से मुलाकात के बाद हम लोग आगे की रणनीति तय करेंगे, अजाद साहब ने 5 पन्नों में अपना दुख ज़ाहिर किया है. मैं दो बार विधायक रहा हूं, यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष भी रहा हूं, मैं भी आजाद साहब के हित में इस्तीफा दे रहा हूं।"

यह भी पढ़ें: कराटे ट्रेनिंग सेंटर पर गृह मंत्रालय सख्त, NIA को दिए जांच के आदेश

कांग्रेस को कमज़ोर करने में राहुल गांधी का हाथ!

"जम्मू-कश्मीर में आजाद साहब ने कई सालों बाद बंजर ज़मीन पर हुकूमत बनाई थी. जहां-जहां कांग्रेस की जमीन बंजर थी, वहां पर आज़ाद साहब ने कांग्रेस की सरकार बनवाई. अब वह कांग्रेस से अलग हो चुके हैं, अब जम्मू-कश्मीर में अगला मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद होंगे, वहां के कई विधायक और लोग आज़ाद के साथ हैं।"
गुलाम नबी आज़ाद ने शुक्रवार को अपने त्यागपत्र में पार्टी को कमज़ोर हालत में पहुंचाने के लिए राहुल गांधी को ज़िम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया था कि अध्यक्ष पद के लिए वह ऐसे व्यक्ति को चुनेंगे, जो सिर्फ कठपुतली बनकर रहे और पर्दे के पीछे सारे निर्णय वह खुद ही लेंगे।

यह भी पढ़ें: Munawar faruqui की फिर बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली में कैंसिल हुआ शो, VHP ने उठाया था सवाल

आज़ाद ने लगाए बड़े आरोप

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 2020 में पार्टी में सुधार की मांग करने वाले जी-23 नेताओं को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में गाली दी गई, अपमानित किया गया और बदनाम किया गया।
अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, कांग्रेस पार्टी में स्थिति ऐसी हो गई है कि अब पार्टी का नेतृत्व संभालने के लिए प्रॉक्सी का सहारा लिया जा रहा है. यह प्रयोग निश्चित रूप से विफल होगा. पार्टी इस तरह बर्बाद हो गई है कि स्थिति अ हाथ से निकल गई है. इसके अलावा, 'चुना हुआ अध्यक्ष' एक कठपुतली से ज्यादा कुछ नहीं होगा।"

उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना आरोप लगाया, "यह सब इसलिए हुआ, क्योंकि पिछले आठ वर्षो में पार्टी नेतृत्व ने शीर्ष पर एक गैर-गंभीर व्यक्ति को बिठाने की कोशिश की।"

इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news