Singer Vaishali Murder: 28 अगस्त की सुबह गुजरात के वलसाड शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पारदी इलाके में एक नदी के किनारे कार बरामद हुई. कार में एक महिला की लाश पिछली सीट पर पड़ी हुई थी. लाश को देखकर समझ में आ गया कि महिला का कत्ल किया गया है. क्या है जुर्म की पूरी दास्तां. पढ़िए इस ख़बर में
Trending Photos
Singer Vaishali Bulsara: किसी ने सच ही कहा है कि पैसा इंसानी रिश्तों का कातिल है. आज के दौर में पैसों के लालच ने इंसान को ऐसा अंधा कर दिया है कि उसे कोई रिश्ता नज़र ही नहीं आता है. आज हम आपको ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जो रिश्तों को हिलाकर रख देगी जिसमें एक दोस्त ने अपनी दूसरी महिला दोस्त की सिर्फ इसलिए हत्या करा दी ताकि उसे उधार की रकम वापस नहीं करना पड़े.
यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ किया जबरदस्त डांस, फैंस- बोले मूड में है
28 अगस्त की सुबह गुजरात के वलसाड शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पारदी इलाके में एक नदी के किनारे मिली कार में एक महिला की लाश बरामद हुई. महिला की लाश कार की पिछली सीट पर पड़ी हुई थी. लाश को देखकर पुलिस को फौरन समझ में आ गया कि महिला का कत्ल किया गया है. तफ्तीश के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ने 27 अगस्त को अपनी बीवी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस को केस की स्टडी करने पर पता चला कि कार से मिली लाश उस शख़्स की पत्नी वैशाली की है.जो पेशे से सिंगर थी. फिर शुरू हुआ कत्ल की गुत्थी को सुलझाने का सिलसिला.....
वैशाली के पति ने बताया कि 27 अगस्त को उसकी पत्नी किसी से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकली थी. जांच के दौरान वैशाली की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाने के साथ-साथ पूरे रूट की फुटेज निकालने के बाद पुलिस को मालूम हुआ कि वैशाली की किसी बबीता नाम की महिला से बातचीत हुई थी और सीसीटीवी से मिले फुटेज की बुनियाद पर कार की लोकेशन के आस पास उसकी गतिविधि नज़र आई. पुलिस के जरिए सख़्त रवैया अपनाने के बाद बबीता ने अपना जुर्म कुबूल किया. बबीत ने बताया कि वैशाली से उसने 25 लाख रूपये उधार लिए थे, लेकिन जब वैशाली उस पर उधार की रकम वापस करने का दबाव बनाने लगी तो उसने सुपारी देकर वैशाली को रास्ते से हटा दिया. पुलिस ने जुर्म क़बूल करने के बबीता के साथ-साथ एक सुपारी किलर को अपनी गिरफ्त में ले लिया जबकि दूसरे की तलाश में पुलिस सरगर्म है.
इस तरह की ख़बरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.In पर विजिट करें