गुजरात हादसा: कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा, मुर्मू, PM मोदी ने दुख जताया
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1418166

गुजरात हादसा: कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा, मुर्मू, PM मोदी ने दुख जताया

Gujarat Accident: गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने से हादसा हो गया है. इसमें 130 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस पर पीएम मोदी और मुर्मू ने दुख जताया है. जबकि कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साथा है.

गुजरात हादसा: कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा, मुर्मू, PM मोदी ने दुख जताया

Gujarat Accident: गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमाम दूसरे नेताओं ने रविवार को दुख जताया है. उधर कांग्रेस के सदर मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के सीनियर नेता राहुल गांधी ने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव काम में हर मुमकिन मदद करने को कहा है. लेकिन, कांग्रेस के कुछ नेताओं ने घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा.

कांग्रेस के तरजुमान सुरजेवाला ने इसे ‘‘मानव निर्मित त्रासदी बताया.’’ कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को पूछा कि क्या गुजरात के मोरबी जिले में माच्छू नदी पर बने केबल पुल का गिरना दैवीय घटना है या धोखाधड़ी का काम. दिग्विजय सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उसी वाक्य को दोहरा रहे थे जिसे उन्होंने 31 मार्च, 2016 को कोलकाता में विवेकानंद रोड फ्लाईओवर गिरने के बाद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के अगुआई वाली सरकार पर तंज करते हुए एक रैली में इस्तेमाल किया था. उस घटना में भ्री कई लोग मारे गए थे. 

यह भी पढ़ें: गुजरात में 140 साल पुराना हैंगिंग पुल टूटा; 77 पर्यटकों की मौत, 100 घायल

प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना में मरने वालों के परिवार वालों के लिए PMNRF (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से ​​दो-दो लाख रुपये की रकम का ऐलान किया है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’’ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक मोदी ने घटना के ताल्लुक से गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और दूसरे अधिकारियों से बात भी की. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राहत और बचाव काम तेजी से चल रहा है और हर मुम्किन मदद की जा रही है.’’ 

वहीं सदर मुर्मू ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात के मोरबी में हुई त्रासदी ने मुझे परेशान कर दिया है. मेरी संवेदनाएं और दुआएं मुतास्सिर लोगों के साथ हैं. राहत और बचाव काम से मुतास्सिरों को राहत मिलेगी.’’ 

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात से बेहद दुःखद खबर मिल रही है. मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है. भगवान से उनकी जान और सेहतमंद होने की दुआ करता हूं.’’ 

गुजरात के मोरबी शहर में रविवार की शाम मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूटने से कम से कम 130 लोगों की मौत हो गई. यह पुल करीब एक सदी पुराना था और मरम्मत के बाद हाल ही में इसे लोगों के लिए खोला गया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में मरम्मत के बाद जनता के लिए चार दिन पहले ही फिर से खोले गए इस पुल पर लोगों की काफी भीड़ थी.

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news