Gujarat Muslim Seats: कैसा है गुजरात की मुस्लिम बहुल्य सीटों का हाल, रह जाएंगे हैरान
Advertisement

Gujarat Muslim Seats: कैसा है गुजरात की मुस्लिम बहुल्य सीटों का हाल, रह जाएंगे हैरान

Gujarat Muslim Seats: गुजरात विधानसभा के नतीजे आ रहे हैं. इस खबर में हम आपको गुजरात विधानसभा की मुस्लि बहुल्य सीटों का हाल बताएंगे, बने रहें जी सलाम के साथ

File PHOTO

Gujarat Muslim Candidates: गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के आज नतीजे आ रहे हैं. अब तक आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त बढ़त बनाई हुई है. इसके अलावा राज्य में कांग्रेस हालत इतनी खराब हो गई है कि इसस पिछले चुनावों में कभी इतना खराब प्रदर्शन नहीं देखने को मिला. इस खबर में हम आपको गुजरात में 10 ऐसी सीटों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां मुसलमानों की तादाद ज्यादा है. 

यूं तो गुजरात में तकरीबन 10 फीसद मुस्लिम वोट हैं. जिनका असर 30 विधानसभा सीटों पर पड़ता है. लेकिन कुछ सीटें ऐसी हैं जहां पर 40 फीसद से ज्यादा मुस्लिम वोटर्स की तादाद ज्यादा है.  इन 10 सीटों में जमालपुर खड़िया, दाणिलिमड़ा, दरियापुर, वागरा, भरूच, वेजलपुर, भुज, जंबुसर, बापूनगर और लिंबायत सीट शामिल है. ऐसे में हम आपको इन सीटों के बारे बताते हैं.

सीट मुस्लिम वोटर्स की तादाद 2017 में कौनसी पार्टी जीती  2022 में कौन जीता
जमालपुर खड़िया 61 फीसद कांग्रेस कांग्रेस
दाणिलिमड़ा 48 फीसद कांग्रेस कांग्रेस
दरियापुर 46 फीसद कांग्रेस भाजपा
वेजलपुर 35 फीसद भाजपा भाजपा
भरूच 38 फीसद भाजपा भाजपा
वागरा 44 फीसद भाजपा भाजपा
जंबुसर 31 फीसद कांग्रेस भाजपा
लिंबायत  26 फीसद भाजपा भाजपा
बापूनगर  28 फीसद कांग्रेस भाजपा

गुजरात विधानसभा चुनाव के इतिहास में कब और कौन सी पार्टी कितने मुस्लिमों को टिकट दिए?

fallback

नोट- भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव के इतिहास में सिर्फ एक बार 1998 में एक मुस्लिम उम्मीदवार उतारा था. जिसका नाम अब्दुल क़ाज़ी क़ुरैशी था. उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार इक़बाल इब्राहिम ने शिकस्त दी थी. 

विधानसभा चुनाव 2022 की तरफ देखें तो कांग्रेस ने 6 मुस्लिम और आम आदमी पार्टी ने 3 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news