Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 3 स्कूलों को फिर से धमकी, जानें पुलिस ने क्या कहा?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2556168

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 3 स्कूलों को फिर से धमकी, जानें पुलिस ने क्या कहा?

Delhi School Bomb Threat Update: दिल्ली के 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह एक हफ्ते में दूसरी बार है जब दिल्ली के स्कूल को धमकी मिली है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के 3 स्कूलों को फिर से धमकी, जानें पुलिस ने क्या कहा?

Delhi School Bomb Threat Update: एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब दिल्ली के स्कूलों को बम को उड़ाने की धमकी दी गई है. शुक्रवार सुबह तीन स्कूलों को धमकी दी गई है. जिसकी वजह से पैरेंट्स को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को स्कूल न भेजें. पुलिस फिलहाल स्कूल की तलाशी ली और पाया की यह फर्जी मेल था,

किन स्कूलों को मिली है धमकी

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम विहार स्थित भटनागर इंटरनेशनल स्कूल (सुबह 4:21 बजे), श्री निवास पुरी स्थित कैम्ब्रिज स्कूल (सुबह 6:23 बजे), ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित डीपीएस अमर कॉलोनी (सुबह 6:35 बजे) और एक अन्य स्कूल से धमकी भरे ई-मेल के संबंध में कॉल मिले.

अग्निशमन विभाग, पुलिस, बम निरोधक दल और डॉग स्क्वॉड जांच के लिए स्कूलों में पहुंच गए. स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को सूचित किया कि वे अपने बच्चों को आज कक्षाओं के लिए स्कूल न भेजें. पुलिस ने कहा है कि वह स्कूल की गहनता से जांच कर रही है.

दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?

दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बारे में दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने कहा, "हमें सुबह करीब 5:30 बजे सूचना मिली कि हमारे जिले के कुछ स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है...स्कूलों को खाली करा लिया गया है और बम निरोधक दस्ते ने जगहों की जांच की है. अब तक की जांच में पता चला है कि यह एक फर्जी कॉल थी. हमारे जिले के 3 स्कूलों सहित दिल्ली भर के 30 स्कूलों को ऐसे ईमेल मिले हैं."

 

9 दिसंबर को भी धमकी

इससे पहले 9 दिसंबर को ऐसा ही मामला पेश आया था. उस दौरान 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, यह धमकी ईमेल के जरिए आई थी. हालांकि, पुलिस की जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला था. हालांकि, इससे दहशत की हालत पैदा हो गई है. स्कूलों ने कक्षाओं के दौरान चिंतित हजारों छात्रों को तुरंत बाहर निकाल दिया, और सिक्योरिटी फोर्सेज ने इलाके की जांच की.

दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की कि सोमवार दोपहर तक ईमेल को फर्जी घोषित कर दिया गया था, क्योंकि तलाशी अभियान के दौरान कोई आग लगाने वाला उपकरण नहीं मिला था. फिर भी, राजधानी भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, घेराबंदी की गई थी और प्रमुख स्कूलों के बाहर आपातकालीन प्रतिक्रिया वैन तैनात की गई थीं.

यह तीसरी बार है जब दिल्ली के स्कूलों को सामूहिक ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली है. इससे पहले, 1 मई को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 250 से ज़्यादा स्कूलों को इसी तरह विस्फोटकों की धमकी मिली थी. पिछले दो सालों में, दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकियां मिलने के कम से कम पांच अन्य मामले सामने आए हैं, जिनकी बाद में पुष्टि हुई कि वे झूठी थीं. हालांकि, ये धमकियां हाल ही में सामूहिक ईमेल के विपरीत, व्यक्तिगत स्कूलों को भेजी गई थीं.

Trending news