दिल्ली: जहांगीरपुरी में भरभराकर गिरी इमारत, 3 की हुई मौत, 3 घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2365508

दिल्ली: जहांगीरपुरी में भरभराकर गिरी इमारत, 3 की हुई मौत, 3 घायल

Jahangirpuri Building Collapse: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक इमारत के ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. पुलिस और एनडीआरएफ का बचाव अभियान जारी है.

दिल्ली: जहांगीरपुरी में भरभराकर गिरी इमारत, 3 की हुई मौत, 3 घायल

Delhi News: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शुक्रवार शाम को बड़ा हादास हो गया. इस इलाके की एक दो मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की खबर तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया.

पुलिस ने फायर ब्रिगेड और NDRF टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मलबे दबे छह लोगों को बाहर निकाला. पुलिस  ने सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से तीन लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन लोगों का इलाज जारी है. 

दिल्ली पुलिस के अफसरों  ने बताया कि जहांगीरपुरी से एक इमारत ढहने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर तत्काल फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और छह लोगों को मलबे से बाहर निकाला. लेकिन इन छह लोगों में से तीन की मौत हो गई है और तीन को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.उन्होंने कहा कि मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है इसलिए बचाव अभियान जारी है.

फायर ब्रिगेड और NDRF का सर्च ऑपरेशन जारी 
पुलिस के एक अफसर ने बताया कि 45 साल के मुकेश घटना में जख्मी हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. इसके अलावा एक महिला समेत दो और लोगों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम मलबे में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. 

इमारत में चल रहा था कपड़ा फैक्ट्री
अफसर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद हादसे के कारणों की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि दो मंजिला इमारत में एक कपड़ा फैक्ट्री है. अफसर ने बताया, "इमारत के अंदर मरम्मत का काम किया जा रहा था तभी यह ढह गई."

 

Trending news