CUET UG Result 2023: सीयूईटी यूजी 2023 के परिणाम का इंतजार खत्म हो चुका है. उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड cuet.samarth.ac.in पर देख सकते हैं. इस बार लगभग 14,99,790 कैंडिडेट ने रेजिस्ट्रेशन किया था.
Trending Photos
CUET UG Result 2023: CUET यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या सीयूईटी यूजी 2023 के परिणाम का इंतजार खत्म हो चुका है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grant commission ) के अध्यक्ष एम जगदेश कुमार ( M Jagdesh Kumar ) ने बताया कि परिणाम घोषणा होने के बाद उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड cuet.samarth.ac.in पर देख सकते हैं.
सीयूईटी परिणाम की देखने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपने परीक्षा आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.
CUET UG Result 2023 ऐसे करें चेक?
CUET 2023 के नतीजे देखने के लिए CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर लॅाग इन करें.
सबसे कम उम्र के इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है डेब्यू मैच में शतक, देखें पूरी लिस्ट
Category wise Number of unique Candidates Registered and Appeared for CUET (UG) – 2023 pic.twitter.com/kKC2CAKCMc
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) July 15, 2023
सबसे पहले लॉग इन करने के बाद आवेदन संख्या और उसका पासवर्ड दर्ज करें. विन्डो खुलने के बाद आप UG 2023 का परिणाम देख सकेंगे. भविष्य के लिए कैंडिडेट को प्रिंट कर रख लें.
ये है खास
इस बार CUET ने “841 प्रश्नपत्रों का उपयोग किया गया जिसमें 214 विभिन्न भाषाओं में, 534 अंग्रेजी और हिंदी में, और 9311 क्षेत्रीय भाषाओं में है. इन पेपरों में कुल 148,000 प्रश्न थे. उम्मीदवार 29 जून से 1 जुलाई 2023 तक कुंजियों को चुनौती दिया था. जिसमें लगभग 25,782 उत्तर कुंजी चुनौतियां प्राप्त हुईं, जिनमें से 3,886 अद्वितीय थीं. ”
इतना कैंडिडेट ने इस बार किया रेजिस्ट्रेशन
NTA द्वारा आयोजित CUET UG का परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है, इस बार सीयूटी परीक्षा 2023 में लगभग 14,99,790 कैंडिडेट ने रेजिस्ट्रेशन किया था.