MP Abdul Khalek Cotrolversial Remarks: असम (Assam) से कांग्रेस (Congress) के सांसद अब्दुल खालिक के मुगलों को लेकर दिए गए बयान की खूब चर्चा हो रही है. जानिए आखिर कांग्रेस ने क्या कहा कि इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है.
Trending Photos
MP Abdul Khalek Cotrolversial Remarks: असम (Assam) से कांग्रेस (Congress) के सांसद अब्दुल खालिक (Abdul Khalek) ने मुगलों को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है. सांसद अब्दुल खालिक ने मुगलों की तारीफ में पुल बांध दिए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें मुगलों पर फख्र है कि गुगलों ने भारत की छोटी-छोटी रियासतों को एक साथ कर हिंदुस्तान का नाम दिया, इसलिए उन्हें मुगलों पर गर्व होता है.
कांग्रस सांसद ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि मुझे मुगलों पर गर्व है, लेकिन मैं मुगल नहीं हूं और ना उनके खांदान से हूं, लेकिन मुगल इस देश को आकार देने का काम किया था. उन्होंने कई रियासतों में बंटे भारत को ‘हिंदुस्तान’ नाम दिया था, इसलिए मुझे उन पर गर्व होता है. मुगलों ने ही देश को पहली बार हिंदुस्तान कहकर संबोधित किया था. उन्होंने आगे कहा कि मुगलों के बिना देश का स्वतंत्रता संग्राम (Freedom Struggle) अधूरा होता.
#WATCH | Guwahati, Assam: Congress MP Abdul Khaliq says, "...India, which was divided into small (princely) states, was given the form of Hindustan. So I'm proud of the Mughals, but I'm not a Mughal,not their descendant. They gave a shape, the name Hindustan so I'm proud of them" pic.twitter.com/5423Cp3jTc
— ANI (@ANI) August 30, 2022
जब अब्दुल खालिक से मुगलों के असम पर हमला को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘हां, मुगलों ने असम पर हमला किया था. लेकिन यह सब व्यक्तिगत नहीं था. उस वक्त पूरे देश में उनकी हुकूमत थी. वो उस समय के राजा थे और राजा होने के नाते उन्होंने असम पर हमला किया था. अब्दुल खालिक ने ये भी कहा कि होम सेना ने मुगलों को बार-बार पराजित किया था. लेकिन उसम समय असम की अपनी एक अलग रियासत थी और भारत एक अलग राष्ट्र था. वो विवाद मुगल और अहोम सेना के बीच नहीं था. वो विवाद भारत और असम के बीच था. आज असम भारत का हिस्सा है. आज के हालाता बिल्कुल अलग हैं.
अब्दुल खालिक ने ये भी कहा कि सरायघाट की लड़ाई हिंदू और मुसलमान के बीच लड़ाई नहीं थी, बल्कि ये लड़ाई उस वक्त के हिंदुस्तान के राज और और उस वक्त असम के राज के बीच थी. उन्होंने असम के सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को मुगलों से एलर्जी है, मुगलों ने ही भारत में लाल किला और ताज महल बनाया था. भारत में मुगलों के कामों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.