कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की इन पांच सीटों के लिए कैंडिडेट्स के नामों पर लगाई मुहर, पूर्व CM भूपेश बघेल समेत ये बड़े नाम शामिल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2147369

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की इन पांच सीटों के लिए कैंडिडेट्स के नामों पर लगाई मुहर, पूर्व CM भूपेश बघेल समेत ये बड़े नाम शामिल

Congress Candidate List 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ की पांच सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू का नाम भी शामिल हैं.

 

 कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की इन पांच सीटों के लिए कैंडिडेट्स के नामों पर लगाई मुहर, पूर्व CM भूपेश बघेल समेत ये बड़े नाम शामिल

Chhattisgarh Congress Candidate List 2024: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहले लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी नाम शामिल है. कांग्रेस ने 8 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 39 कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों के नाम पर पार्टी हाईकामन ने मुहर लगाई है . पार्टी ने पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ की पांच सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू का नाम भी शामिल हैं.    

पार्टी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को राजनंदगांव संसदीय सीट उम्मीदवार बनाया है, जबकि ताम्रध्वज साहू को पार्टी ने महासमुंद लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा कांग्रेस ने जांजगीर चांपा (SC) से शिवकुमार देहरिया और कोरबा सीट से ज्योत्सना महंत पर भरोसा जताया है. दुर्ग से राजेंद्र साहू चुनावी मैदान में होंगे. जबकि रायपुर लोकसभा सीट से विकास उपाध्याय चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले PTI के हवाले से सूत्रों ने बताया था कि पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस के सीनियर नेता टीएस सिंह देव इलेक्शन नहीं लड़ेंगे.

नीचे देखें पूरी लिस्ट..

 

बता दें कि भूपेश बघेल का सामना BJP कैंडिडेट्स के संतोष पांडे से होगा. वहीं, महासमुंद लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू के सामने भाजपा उम्मीदवार रूप कुमार चौधरी होंगे. इससे पहले कांग्रेस ने कैंडिडेट्स के नामों पर मंथन के लिए गुरुवार को सीईसी की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी समेत पार्टी के कई सीनियर नेता शामिल हुए थे.

भाजपा ने छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों पर अपने कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी हैं. बीजेपी सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.इन सभी सीटों पर भाजपा का पहले से कब्जा है. लेकिन सियासी जानकारों ने बताया कि इस बार छत्तीसगढ़ में दो-तीन सीट छोड़कर सभी सीटों पर कांग्रेस भाजपा को कड़ी टक्कर देगी. 

Trending news