TMC ने पूर्व मुस्लिम विधायक और शांतनु सेन को पार्टी से किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2596123

TMC ने पूर्व मुस्लिम विधायक और शांतनु सेन को पार्टी से किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

West Bengal News: TMC ने आज यानी 10 जनवरी को अपने पूर्व राज्यसभा सांसद शांतनु सेन और पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. यह कार्रवाई सीएम ममता बनर्जी के चेतावनी के बाद हुई है.

TMC ने पूर्व मुस्लिम विधायक और शांतनु सेन को पार्टी से किया सस्पेंड, जानें पूरा मामला

West Bengal News: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने आज यानी 10 जनवरी को अपने पूर्व राज्यसभा सांसद शांतनु सेन और पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम को कथित "पार्टी विरोधी गतिविधियों" के लिए सस्पेंड कर दिया है. पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने ने यह जानकारी दी है.

पूर्व सांसद ने क्या कहा?
पेशे से डॉक्टर और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के वफादार माने जाने वाले सेन ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चिकित्सक के रेप और हत्या की जांच के लिए पुलिस की आलोचना की थी. पत्रकारों से बातचीत करते हुए शांतनु सेन ने कहा कि उन्हें सस्पेंड के बारे में अभी तक कोई खबर नहीं मिली है.

उन्होंने कहा, "मुझे वास्तव में अपने निलंबन के पीछे का कारण नहीं पता. मुझे अभी तक पार्टी से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. मुझे सस्पेंड के लिए कोई उचित तर्क नहीं मिला. मैं पार्टी का एक वफादार सिपाही रहा हूं. मैं दूसरों की तरह पार्टी बदलने वाला नहीं हूं और मुश्किल समय में पार्टी के साथ खड़ा रहा हूं. जब दूसरे लोग पार्टी से दूर भाग रहे थे." 

चर्चा में थे पूर्व विधायक
गौरतलब है कि पूर्व विधायक अराबुल इस्लाम पिछले कुछ सालों से चर्चा में बने हुए हैं.  कोलकाता के बाहरी इलाके भांगोर के एक नेता, पार्टी विधायक सौकत मोल्लाह के साथ उनके झगड़े ने अक्सर टीएमसी के शीर्ष नेतृत्व को शर्मिंदगी में डाल दिया है. इस्लाम से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं किया जा सका.

सीएम ममता ने दी थी चेतावनी
निलंबन 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले टीएमसी नेतृत्व द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासित करने के प्रयास का संकेत देता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवंबर में कई अनुशासन समितियों का गठन किया था और पार्टी नेताओं को विभिन्न मुद्दों पर पार्टी लाइन से अलग जाने की चेतावनी दी थी.

Trending news