Gaza War: गाजा में इसराइली हमले में 21 की मौत, यमन में हूती के कई ठिकानों को भी किया तबाह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2596452

Gaza War: गाजा में इसराइली हमले में 21 की मौत, यमन में हूती के कई ठिकानों को भी किया तबाह

Israel Hamas War: इसराइल ने साउथ लेबनान और यमन में कई हवाई हमले किए, जिसमें में कई लोग मारे गए हैं. IDF ने दावा किया है कि उन्होंने हूती के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है. इसराइल ने शुक्रवार को गाजा पट्टी में ताजा हवाई हमले किए, जिसमें 21 लोग मारे गए हैं. 

 

Gaza War: गाजा में इसराइली हमले में 21 की मौत, यमन में हूती के कई ठिकानों को भी किया तबाह

Gaza War:  इसराइली सेना गाजा, यमन और लेबनान पर लगातार हवाई हमले कर रही है. आईडीएफ लेबनान में सीजफायर समझौते के बाद भी हमले जारी रखे हैं और यमन में हूती को ठिकानों को निशाना बना रही है. इस बीच, इसराइल ने दावा किया है कि यमन में हूती लड़ाकों द्वारा कंट्रोल  कई जगहों पर हमला किया, जिसमें राजधानी सना के पास एक बिजली स्टेशन और होदेइदाह और रास ईसा के बंदरगाह शामिल हैं.

वहीं, इसराइल ने साउथ लेबनान में भी कई हवाई हमले किए, जिसमें  में कई लोग मारे गए हैं. इसराइली सेना ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसराइल अभी भी लेबनान के साथ "युद्धविराम समझौते के लिए प्रतिबद्ध" है. यह हमला ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह के खिलाफ था.  

दूसरी तरफ, गाजा में इसराइल के द्वारा लगातार हमले के बाद हमले में घायलों के लिए राहत कार्य कर रहे कई एनजीओ और स्थानी हॉस्पिटल ने चेतावनी दी है. इन संगठनों ने कहा कि  स्थिति काफी खराब है.  डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने मरीजों के लिए "विनाशकारी स्थिति" की चेतावनी देते हुए कहा कि गाजा के अस्पतालों में बिजली जनरेटर के लिए तेल खत्म हो गया है. 

 इसराइली हमले में 21 फलस्तीनियों की मौत  
अल जजीरा ने चिकित्सा सूत्रों के हवाले से बताया कि शुक्रवार सुबह से गाजा में इसराइली सैनिकों कई घातक हमले किए, जिनमें कम से कम 21 फलस्तीनी मारे गए हैं और कई जख्मी हो गए हैं.

जंग में 46 हजार लोगों की मौत
7 अक्टूबर, 2023 से गाजा में इसराइल के नरसंहार में कम से कम 46,006 फ़िलिस्तीनी मारे गए और 109,378 जख्मी हुए हैं.  7 अक्टूबर को हमास की अगुआई वाली हमलों में इसराइल में कम से कम 1,139 लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा इसराइलियों को बंदी बना लिया गया था.

Trending news