Jharkhand Palamu News: झारखंड के पलामू में महाशिवरात्रि पूजा के लिए तोरणद्वर लगाने के लिए दो समुदायों में विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि यहां 12 लोग जख्मी हो गए हैं.
Trending Photos
Jharkhand Palamu News: झारखंड के पलामू में दो समुदायों के दरमियान झड़प हो गई है जिसमें एक दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके साथ ही धारा 144 लगा दी गई है. बताया जाता है कि इलाके में महाशिवरात्रि पर तोरड़द्वार लगाने पर विवाद हो गया है.
इसलिए हुआ विवाद
दरअसल पाकी के भगत सिंह (मस्जिद) चौक पर 18 फरवरी को महाशिवरात्रि की पूजा है. इस मौके पर तोरणद्वार बनाने को लेकर यहां हिंसा हुई. दो समुदाय आमने सामने आए. दोनों में झड़प हुई. झड़प के दौरान धार्मिक स्थल पर पत्थरबाजी हुई. हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हिंसा में दो बाइक और एक घर में आग लगा दी गई है. कुछ वाहनों में भी तोड़फोड़ हुई है. इलाके में तनावपूर्ण शांति है.
#WATCH | A clash erupted b/w two groups over the installation of 'Toran gate' (entry gate) in a market in Palamu's Panki today. Sec 144 imposed
Situation under control with the presence of teams from 3 police stations. Action to be taken against accused: SP CK Sinha #Jharkhand pic.twitter.com/8Vmam8wmQZ
— ANI (@ANI) February 15, 2023
इलाके में धारा 144 लागू
डीसी एसपी और मकामी विधायक मौके पर मौजूद हैं. इन लोगों ने हालात को काबू करने की कोशिश की. काफी हद तक मामला काबू में आया भी है. इलाके में तनाव को देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है. किसी को भी इकट्ठे खड़े होने की इजाजत नहीं है.
इलाके में इंटरनेट बंद
पलामू के पांकी में हालात तनावपूर्ण हैं. यहां 100 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं. यहां तरहसी, पिपराटांड और लेस्लीगंज की पुलिस पहुंची है. पुलिस अधिकारी कैंप कर रहे हैं. यहां हालत को देखते हुए जिला प्रशासन ने इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है. पलामू के पांकी में इससे पहले भी हिंसा हो चुकी है.
Zee Salaam Live TV: