छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मार गिराए 32 नक्सली
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2459344

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मार गिराए 32 नक्सली

Narayanpur Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. नारायणपुर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 32 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. पुलिस इनकी चहचान करने में जुटी हुई है. 

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मार गिराए 32 नक्सली

Narayanpur Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. नारायणपुर में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 32 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. पुलिस इनकी चहचान करने में जुटी हुई है. मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस को नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के माड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था. इसके बाद नारायणपुर पुलिस और दंतेवाड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान नक्सलियों और मुठभेड़ सुरक्षाबलों शुरू हो गई,  जिसमें 32 नक्सली मारे गए.

बस्तर रेंज के आईजी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले की बॉर्डर से लगे थुलथुली गांव के जंगल में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. अफसर ने बताया कि नक्सलियों मौजूदगी की खबर मिलने पर नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले से सुरक्षाबलों की टीम भेजी गई थी. इसमें जिला रिजर्व गार्ड  (DRG) और एसटीएफ (STF) के जवान शामिल थे.

एक दूसरे अफसर ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान दोपहर करीब 1 बजे नक्सलियों की तरफ से सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू हुई थी. इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, इसमें  24 नक्सली मारे गए. नक्सलियों के शवों के पास से  आधुनिक हथियार एके-47 और SLR समेत कई देशी और विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं. अफसर ने बताया कि हमारे सभी जवान सुरक्षित हैं. लेकिन, इलाके में रुक-रुककर फायरिंग जारी है.

अब तक मारे गए 181 नक्सली
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. इस ऑपरेशन में इस साल सुरक्षाबलों ने अब तक 181 नक्सलियों को मार गिराया है.   

Trending news