Bihar: संस्कृत टीचर डायग्राम बनाकर क्लास में पढ़ाता था पीरियड्स, सेक्स और मुस्लिम लड़कियों की सुहागरात!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2556811

Bihar: संस्कृत टीचर डायग्राम बनाकर क्लास में पढ़ाता था पीरियड्स, सेक्स और मुस्लिम लड़कियों की सुहागरात!

Bihar

Bihar: संस्कृत टीचर डायग्राम बनाकर क्लास में पढ़ाता था पीरियड्स, सेक्स और मुस्लिम लड़कियों की सुहागरात!

Bihar: गुरु को भगवान का स्वरूप माना जाता है. लेकिन, बिहार के बेतिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरी टीचर बिरादरी को शर्मसार कर दिया है. यहां एक टीचर स्टूडेंट्स को मुसलमानों के खिलाफ भड़काता था और साथ ही मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ खराब शब्दों का इस्तेमाल करता था और कहता था कि मुस्लिम महिला के साथ एक लाख रुपये देकर सुहागरात मनाई जा सकती है.

स्टूडेंट्स ने लगाए गंभीर इल्जाम

शिक्षक गेनालाल शर्मा छात्रों से सेक्स, पीरियड्स और मुस्लिम लड़कियों के बारे में बात करते थे. छात्रों ने आरोप लगाया है कि वह बोर्ड पर अश्लील चित्र बनाते थे और फिर स्टूडेंट्स को पढ़ाया करते थे. इसके साथ ही वह मुसलमानों के खिलाफ अकसर क्लास में बयानबाजी करते थे.

संस्कृत टीचर का ज्ञान, पीरियड्स, मुसलमान और मुस्लिम लड़कियां

इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने बताया कि गेनालाल शर्मा कहते हैं कि मुसलमान की लड़कियां एक लाख रुपये में बिक जाती हैं और उनसे सुहागरात की जाती है. वहीं इस के साथ ही दूसरी छात्रा ने इल्जाम लगाया कि अगर लड़कियां पीरियड्स के इस दौरान कुछ करती हैं तो वह गर्भवती हो जाती हैं. वहीं एक दूसरी छात्रा बताती है कि संस्कृत टीचर बच्चों को जता-पात में भेद करना बताता है और कहता है कि मुसलमानों ने पूरे देश को बर्बाद कर दिया है.

पैरेंट्स ने किया हंगामा

इस मामले की जानकारी पैरेंट्स के पास पहुंची तो उन्होंने जमकर हंगामा किया और टीचर के खिलाफ एक्शन की मांग की. पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी टीचर फरार चल रहा है. मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफीजुल रहमान ने की कार्रावाई करते हुए दोषी शिक्षक की वेतन रोक दिया है. साथ ही उनके निलंबन के लिए पत्र भेजा गया हैं.

Trending news