Bhagwa Love Jihad: मध्य प्रदेश के इंदौर में कथित 'भगवा लव जिहाद' के खिलाफ कुछ पर्चे बांटे गए, जिसमें मुस्लिम लड़कियों को संबोधित करते हुए कुछ आपत्तिजनक बातें लिखी हैं. इस संबंध में राज्य के गृह मंत्री ने कहा है कि इस तरह के काम करने वाले को जल्द जेल के पीछे डाल दिया जाएगा.
Trending Photos
Bhagwa Love Jihad: सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लड़का होते हैं और दावा किया जाता है कि लड़की मुस्लिम है, लड़का हिंदू. साथ ही यह भी कहा जाता है कि यह लड़के मुस्लिम लड़कियों को निशाना बनाकर प्रेम जाल में फंसा रहे हैं. इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए उत्तर प्रदेश में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिसमें पुलिस ने दावा किया है कि मुस्लिम पुरुष अपनी बेटियों को अब हिंदू लड़कों से बात करने से भी रोक रहे हैं. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए मध्य प्रदेश में कुछ पर्चे बांटे गए हैं. इन पर्चों में मुस्लिम लड़कियों को गैर मुस्लिम लड़कों से मोहतात रहने की बात कही गई है.
बांटे गए पर्चों में दावा किया गया है कि 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को काफिर (ईश्वर को न मानने वाली और इस्लाम के सिद्धांतों को मानने वाली) बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि महाराष्ट्र के अमरावती शहर में लगभग 800 मुस्लिम लड़कियों का धर्मांतरण किया गया था. पर्चे बांटने वाली घटना को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है, "इंदौर पुलिस को एक विशेष क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को स्कैन करने और राज्य में सामाजिक सद्भाव को बाधित करने की कोशिश करने वालों को जेल में भेजने का निर्देश दिया गया है."
पुलिस के अनुसार, इंदौर में खजराना, चंदन नगर, रावजी बाजार और बॉम्बे बाजार इलाकों में कई मुस्लिम बहुल कॉलोनियों में पर्चे बांटे गए. इसके अलावा, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैम्फलेट को शेयर किया गया है. जानकारी के मुताबिक यह पर्चा लड़कियों के नाम संबोधित है. 'खुला खत' के शीर्षक वाले इस पर्चे के आखिर में प्रेषक के रूप में ‘आपका ईमान वाला भाई’ लिखा हुआ है.
इंदौर के पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर ने कहा, "राउजी बाजार थाने में अज्ञात के खिलाफ धारा 153 -ए आईपीसी (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास स्थान, भाषा आदि की बुनियाद पर अलग-अलग ग्रुपों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत FIR दर्ज की गई है." पुलिस ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में कुछ युवाओं के ज़रिए बांटे जा रहे पैम्फलेट के बारे में विशेष जानकारी मिली थी.
शुरुआती जांट में पता चला कि दक्षिणपंथी हिंदू समूह के 'लव जिहाद' के बढ़ते मामलों के खिलाफ काउंटर नैरेटिव बनाने के लिए कुछ संगठित ग्रुपरों के ज़रिए यह एक ठोस कोशिश है, क्योंकि भगवा संगठनों के नैरेटिव ने खास तौर पर विवादास्पद फिल्म 'द केरल स्टोरी' की कामयाबी के बाद तेज रफ्तार हासिल की है.
अदा शर्मा-अभिनीत फिल्म, जो केरल में महिलाओं को आतंकवादी संगठन आईएस में शामिल करने से पहले उनके कथित जबरन धर्म परिवर्तन पर आधारित है, को मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के ज़रिए टेक्स फ्री भी की गई है. हाल ही में इंदौर के खजराना थाने में एक हिंदू महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर फैजान के खिलाफ 'द केरला स्टोरी' देखने के बाद बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.
ZEE SALAAM LIVE TV