Asian Games 2023: सेलिंग में ईबाद अली ने जीता ब्रॅान्ज; घुड़सवारी में 41 साल का सूखा हुआ खत्म
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1888540

Asian Games 2023: सेलिंग में ईबाद अली ने जीता ब्रॅान्ज; घुड़सवारी में 41 साल का सूखा हुआ खत्म

Asian Games 2023: 19वें एशियन गेम्स के तीसरे दिन भारत ने तीसरा गोल्ड मेडल जीता है. इसी के साथ भारत ने अबतक कुल 14 पदक जीत लिए हैं. इसी के साथ इबाद अली ने मेंस सेलिंग खेल में देश को एक और कांस्य पदक दिलाया. 

Asian Games 2023: सेलिंग में ईबाद अली ने जीता ब्रॅान्ज; घुड़सवारी में 41 साल का सूखा हुआ खत्म

Asian Games 2023: 19वें एशियन गेम्स के तीसरे दिन भारत ने तीसरा गोल्ड मेडल जीता है. इसी के साथ भारत ने अबतक कुल 14 पदक जीत लिए हैं. भारत ने घुड़सवारी में तीसरा स्वर्ण पदक जीता, जिसमें ड्रेसेज टीम ने चीन और हांगकांग जैसी टीमों को हराकर टॅाप स्थान हासिल किया. घुड़सवारी में सुदीप्ति हजेला, दिव्यकृति सिंह, हृदय विपुल छेदा और अनुश अग्रवाल की चौकड़ी ने कुल 209.205 का स्कोर बनाकर स्वर्ण पदक जीता. इससे पहले दिन में, नेहा ठाकुर ने नौकायन में रजत पदक जीतकर तीसरे दिन पदक का खाता खोला था. जबकि इबाद अली ने मेंस सेलिंग खेल में देश को एक और कांस्य पदक दिलाया. 

घुड़सवारी में 41 साल का सूखा हुआ खत्म
घुड़सवारी के टीम ड्रेसेज में भारतीय दल ने गोल्ड मेडल जीता है. इसी ऐतिहासिक जीत के साथ इस खेल में भारत ने 41 साल के सुखे को खत्म कर दिया है.  इससे पहले भारत ने 1982 में घुड़सवारी में गोल्ड जीता था.

सेलिंग में भी लहराया परचम
नेहा ठाकुर ने तीसरे दिन विमेंस सेलिंग में दिन की शुरुआत ब्रॅान्ज मेडल के साथ की जबकि इबाद अली ने मेंस सेलिंग में भी सिल्वर मेडल जीता.

एशियन गेम्स में तीसरे दिन का परिणाम
स्वर्ण पदक:
घुड़सवारी (ड्रेसेज टीम इवेंट)
रजत पदक: नेहा ठाकुर (नौकायन) लड़कियों की डिंगी ICLA4 में.
कांस्य पदक: इबाद अली पुरुष सेलिंग में.
पुरुष हॉकी: पूल ए मैच में भारत ने सिंगापुर को 16-1 से हराया.
बॉक्सिंग: सचिन सिवाच इंडोनेशिया के असीर उदिन के खिलाफ 5-0 से जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में पहुंचे.
शूटिंग: महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में प्रिसिजन चरण के अंत में मनु भाकर (प्रथम), ईशा सिंह (तीसरे), रिदम सांगवान (11वें)। तीव्र चरण कल होगा.
टेनिस: राउंड 3 में अंकिता रैना जीतीं, ऋतुजा भोसले हारीं.
तैराकी: शिवांगी सरमा महिलाओं की 100 मीटर फ्रीस्टाइल क्वालीफिकेशन में 17वें स्थान पर रहीं; फाइनल तक पहुंचने में विफल रहा.
शूटिंग: दिव्यांश सिंह पंवार/रमिता 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक मैच में कोरिया से हार गए.
तलवारबाजी: भवानी देवी क्वार्टर फाइनल में चीन की शाओ युकी से 7-15 से हार गईं.

Trending news