लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, अशोक तंवर ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2066512

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, अशोक तंवर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Ashok Tanwar Resign AAP: हरियाणा में आम आदमी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है. अशोक तंवर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. 

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, अशोक तंवर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Ashok Tanwar Resign AAP: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले  हरियाणा में अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी (आप ) नेता अशोक तंवर ने पार्टी से रिजाइन दे दिया. उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन पर नाराजगी जताते हुए गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दिया.

अशोक तंवर ने आप के नेशनल कोऑर्डिनेटर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखे चिट्ठी में कहा, "मौजूदा सियायी हालात और कांग्रेस के साथ आपके जुड़ाव को देखते हुए मेरी नैतिकता मुझे आम आदमी पार्टी की हरियाणा इलेक्शन  कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष के रूप में बने रहने की इजाजत नहीं देती है. इसलिए, आप कृप्या आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अन्य सभी जिम्मेदारियों से मेरा इस्तीफा स्वीकार करें."

वहीं, इस्तीफा देने के बाद तंवर ने कहा कि वह हरियाणा, भारत और यहां के आवाम की बेहतरी के लिए अपना काम करना जारी रखेंगे. बता दें कि अशोक तंवर ने टिकट बंटवारे को लेकर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मतभेद होने के बाद कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया था. सिरसा के पूर्व सांसद तंवर ने साल 2019 के हरियाणा विधानसभा इलेक्शन से पहले कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. 
 
कांग्रेस से रिजाइन देने के बाद तंवर ने उस वक्त कहा था कि वह एक नई पार्टी बनाएंगे, जो दक्षिणी दिल्ली में रविदास मंदिर के विध्वंस के मुद्दे को उजागर करके समाज के सभी समुदाय और सभी वर्गों समेत दिल्ली की दलित और अल्पसंख्यक आबादी पर ध्यान केंद्रित करेगी.

हालांकि, इसके बाद उन्होंने बंगाल सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दाम थाम लिया था, लेकिन तंवर वहां ज्यादा दिन नहीं टिक पाए और साल 2022 अप्रैल महीने में अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आप में शामिल हो गए थे.   

Trending news