वक्फ बोर्ड की 54 बीघा जमीन पर महाकुंभ, बरेली के इस मौलाना के दावे से मचा हड़कंप!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2588793

वक्फ बोर्ड की 54 बीघा जमीन पर महाकुंभ, बरेली के इस मौलाना के दावे से मचा हड़कंप!

Prayagraj News: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के नेशनल प्रेसिडेंट मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रयागराज के ही रहने वाले सरताज ने दावा किया है कि कुंभ के मेले की जहां तैयारियां की हो रही हैं, वो जमीन वक्फ बोर्ड की है, जो करीब 54 बीघा है.

वक्फ बोर्ड की 54 बीघा जमीन पर महाकुंभ, बरेली के इस मौलाना के दावे से मचा हड़कंप!

Prayagraj News: प्रयागराज ( इलाहाबाद ) में होने जा रहे 'महाकुंभ' में मुसलमानों की एंट्री पर बैन लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. वहीं, दूसरी तरफ महाकुंभ को लेकर एक नया दाया किया जा रहा है. ये नया दावा मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष (AIMJ) मौलाना शहाबुद्दीन ने किया  है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ वक्फ की जमीन पर होने जा रहा है. इसे लेकर हमारी तरफ से किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं किया जा रहा है, लेकिन महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर पाबंदी है, उन्हें भी मुसलमानों के लिए बड़ा दिल दिखाना चाहिए.

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के नेशनल प्रेसिडेंट मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रयागराज के ही रहने वाले सरताज ने दावा किया है कि कुंभ के मेले की जहां तैयारियां की हो रही हैं, वो जमीन वक्फ बोर्ड की है, जो करीब 54-55 बीघा है. बावजूद इसके मुसलमानो ने बड़ा दिल दिखाते हुए कोई आपत्ति नहीं की, जबकि ऐतिहासिक कुंभ मेले के सारे इंतजाम इसी वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहे हैं.

"मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा"
मौलाना शहाबुद्दीन ने आगे कहा कि दूसरी तरफ अखाड़ा काउंसिल और दीगर बाबा मुसलमानों की एंट्री पर पाबंदी लगा रहे हैं. मुल्क और मुल्क की युनिटी की यूनिटी को बनाए रखने के लिए मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा. उन्हें ये तंग नज़री छोड़नी होगी. 

जानिए पूरा मामला
दरअसल, 4 नवंबर को प्रयागराज में भारतीय अखाड़ा काउंसिल की बैठक हुई थी, इस बैठक में प्रपोजल पास हुआ कि महाकुंभ मेले में सिर्फ सनातनियों की ही एंट्री होगी.  और, इस मेले को गलत लोगों से, जो मुखौटा लगाकर एंट्री कर सनातन संस्कृति और परंपरा को दूषित कर सकता है. उनपर वक्त रहते मेला के एडमिनिस्ट्रेशन और सरकार को चौकन्ना रहना होगा. इसके बाद से ही महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर विवाद जारी है.

Trending news