Gaza War: अमेरिका के नव-निर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने से पहले इसराइल और हमास के बीच सीजफायर और इसराइली बंधकों को वापस लौटाने के लिए नए सिरे से वार्ता जारी है, लेकिन इसराइल सैनिकों ने गाजा में फिर से हमले तेज कर दिए हैं. गाजा पट्टी में इसराइली सैन्य हमलों में पिछले 24 घंटों में कम से कम 70 लोग मारे गए हैं.
Trending Photos
Gaza War: इसराइली सैनिकों ने गाजा में हवाई और जमीनी हमले तेज कर दिए हैं. गाजा पट्टी में इसराइली सैन्य हमलों में पिछले 24 घंटों में कम से कम 70 लोग मारे गए हैं. फिलिस्तीनी चिकित्सकों ने शनिवार को बताया कि मरने वालों में 17 लोग गाजा शहर में दो घरों पर हुए हवाई हमलों में मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं.
एक लोकल ने बताया कि रात को करीब 2 बजे एक बड़े विस्फोट की जोरदार आवाज से हमारी नींद खुली. बाहर निकलकर देखा तो एक घर पूरी तरह तबाह हो गया. उन्होंने बताया कि इस घर में 14 से 15 लोग रहते थे. वहीं, फलिस्तीनी सिविल इमरजेंसी सर्विस ने बताया कि शनिवार को गाजा शहर में एक घर पर हुए एक दूसरे हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 दीगर लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.
70 लोगों की मौत
डॉक्टरों ने बताया कि जबालिया और मध्य शहर दर अल-बलाह के पास इसराइली हमलों में कम से कम 6 और फलस्तीनी मारे गए. वहीं, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अफसरों ने बताया कि शनिवार को हुई मौतों के साथ शुक्रवार से अब तक मरने वालों की कुल तादाद 70 हो गई है.
यह भी पढ़ें:- 72 घंटे, 94 हवाई हमले, 184 लोगों की मौत ..... गाजा में नहीं थम रहा इसराइली सेना का कहर
हमास ने दिया जवाब
इन हमलों पर प्रतिक्रया देते हुए इजसराइली सेना ने कहा कि ये हमले में उन्होंने आतंकियों को निशाना बनाकर किया है. IDF ने अपने बयान में कहा कि दक्षिणी गाजा में सलाह अल-दीन के पास हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाया और मध्य गाजा में दर अल-बलाह में एक गाड़ी पर हमला किया. हालांकि, इन हमलों के खिलाफ जवाबी कार्वाई करते हुए हमास ने एक मिसाइल दागा
सीजफायर पर हमास का रुख
दूसरी तरफ, अमेरिका के नव-निर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने से पहले इसराइल और हमास के बीच सीजफायर और इसराइली बंधकों को वापस लौटाने के लिए नए सिरे से वार्ता जारी है. कतर और मिस्र के मध्यस्थों की मध्यस्थता में दोहा में बातचीत फिर से शुरू करने के लिए इसराइली मध्यस्थों को भेजा गया था. वहीं, फलस्तीनी ग्रुप हमास ने कहा कि वह जल्द से जल्द सीजफायर के समझौते पर पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन यह साफ नहीं है कि दोनों फरीक कितने करीब हैं.