Banka News: संजय गांधी गर्ल्स हाई स्कूल विश्वासपुर, अमरपुर के सीनियर टीचर मोहम्मद हसन रजा पर कई गंभीर इल्जाम लगे हैं. जिसके बाद टीचर को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है.
Trending Photos
Banka News: बिहार के बांका जिला के एक सरकारी स्कूल के टीचर पर कई तरह के गंभीर इल्जाम लगे हैं, जिसके बाद टीचर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसमें भारत माता की जय बोलने पर टीका-टिप्पणी करना भी शामिल है. इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा पत्र भी जारी कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, संजय गांधी गर्ल्स हाई स्कूल विश्वासपुर, अमरपुर के सीनियर टीचर मोहम्मद हसन रजा पर स्कूल कार्यालय में अध्ययनरत बच्चों के पढ़ाई करने के लिए दिए गए उपस्कर पर गहरी नींद में सोने, कुर्सी पर बैठे हुए सोने और बिहार राज्य प्रार्थना गीत करवाने में बाधा पहुंचाने, पोषक क्षेत्र के बाहरी बच्चों को स्कूलों में कबड्डी खिलाने तथा राष्ट्रगान के उपरांत भारत माता की जय बोलने पर टीका-टिप्पणी करने संबंधित गंभीर इल्जाम लगे हैं.
लगे हैं कई गंभीर इल्जाम
इतना ही नहीं, कई बार स्कूल का स्थलीय निरीक्षण भी विभाग द्वारा किया गया तथा निरीक्षण के क्रम में टीचर मोहम्मद राजा के द्वारा जानबूझकर अनादर एवं अनुशासनहीनता सहित विद्यालय कार्यकाल में अपने पदीय दायित्व का निर्वहन नहीं कर शैक्षणिक कार्य में असहयोगात्मक रवैया रखने का भी इल्जाम लगा है.
अनुशासनहीनता के इल्जाम में टीचर सस्पेंड
बाद में राजा को कर्तव्यहीनता एवं अनुशासनहीनता के इल्जाम में निलंबित कर दिया गया. उनके खिलाफ टीचर नियमावली के तहत विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने का आदेश जारी कर दिया गया है. सस्पेंड की अवधि में इनका मुख्यालय प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, चांदन का कार्यालय निर्धारित किया गया है.
डीपीओ ने क्या कहा?
डीपीओ संजय कुमार यादव ने बताया कि हसन रजा के विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थीं. कई सबूत भी विभाग के पास हैं. उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के अधीन कर दिया गया है. बताया गया कि विद्यालय की विभिन्न गड़बड़ियों पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सह विशिष्ट शिक्षक राजीव कुमार से भी मुख्तलिफ आरोपों में स्पष्टीकरण मांगा गया है. मालूम हो कि विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय राय को भी विभिन्न आरोपों पर कुछ दिन पहले हटा दिया गया है. इसके बाद वे चिकित्सा अवकाश में चल गए हैं.