'CAA लागू नहीं होगा' ये सोचने वाले भूल कर रहे हैं: अमित शाह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1456995

'CAA लागू नहीं होगा' ये सोचने वाले भूल कर रहे हैं: अमित शाह

Amit Shah Interview: गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में सीएए/एनआरसी और वीर सावरकर विवाद पर बड़ा बयान दिया है. जानिए क्या कहा-

File PHOTO

Amit Shah On CAA: गुजरात चुनाव के दौरान एक इंटरव्यू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने CAA को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बातचीत करते हुए अमित शाह ने कहा कि जो लोग साएए लागू होने के ख्वाब देख रहे हैं वो गलत हैं. क्योंकि सीएए एक हकीकत है और इस देश का कानून है. उन्होंने कहा कि यह कानून जल्द ही लागू होगा, कोरोना की वजह से इसमें देरी हो रही है, बस हमें कुछ नियम बनाने हैं और लागू हो जाएगा.

इंटरव्यू में जब में अमित शाह से NRC और CAA को लेकर पूछा गया कि क्या ये अब ठंडे बस्ते में हैं? तो उन्होंने कहा कि कुछ भी ठंडे बस्ते में नहीं है. सीएए देश का कानून है. अब इसमें कोई बदलाव नहीं हो सकता. हमें रूल्स बनाने हैं. कोविड अब खत्म होने को आया है. मैं आज इतना जरूर कह सकता हूं कि सीएए लागू नहीं होगा, ऐसा सपना देखने वाले भूलकर कर रहे हैं. सीएए एक वास्तविकता है और इस देश का कानून है. 

इसके अलावा अमित शाह ने इस इंटरव्यू में वीर सावरकर विवाद को लेकर बोला कि जो लोग उनपर टिप्पणी कर रहे हैं, वो उस जेल में 10 दिन तक भी रहकर दिखाएं, जहां वीर सावरकर 10 वर्षों तक रहके आए हैं. यूं ही कोई वीर सावरकर नहीं होता. वीर सावरकर का मतलब ही ये समझ लें तो मसला सैटल हो जाए. शाह ने कहा कि सावरकर जी पर इस तरह की भद्दी टिप्पणी करने का हक किसी को नहीं है. ये लोग जब जनता के सामने जाएंगे, तब जनता इनको बताएगी. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news