Zafaryab Jilani Death: नहीं रहे ज़फ़रयाब जिलानी, बाबरी एक्शन कमेटी के रह चुके हैं अध्यक्ष
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1699392

Zafaryab Jilani Death: नहीं रहे ज़फ़रयाब जिलानी, बाबरी एक्शन कमेटी के रह चुके हैं अध्यक्ष

Zafaryab Jilani: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रेटरी जफरयाब जीलानी नहीं रहे. बुधवार करीब 12 बजे उनका लखनऊ के एक अस्पताल में देहांत हो गया है. बताया जा रहा है कि वो काफी समय से बीमार चल रहे थे.

Zafaryab Jilani Death: नहीं रहे ज़फ़रयाब जिलानी, बाबरी एक्शन कमेटी के रह चुके हैं अध्यक्ष

Zafaryab Jilani Death: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सेक्रटरी जफरयाब जिलानी (Zafaryab Jilani) का बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया. जिलानी वह 74 वर्ष के थे. यह जानकारी जिलानी के बेटे नजम जफयराब ने दी है. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने लखनऊ के निषाद अस्पताल में सुबह करीब 11 बज कर 50 मिनट पर आखिरी सांस ली.वह पिछले काफी समय से बीमार थे. 

उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है. उनके बेटे नजम ने बताया कि उनके पिता की मिट्टी को आज शाम लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. कुछ खबरों में जीलानी के जानकारों के हवाले से बताया गया है कि कुछ दिन पहले पैर फिसलने की वजह से उनके सिर में चोट आई थी. इसके अलावा कुछ वर्ष पहले उनको अचानक ब्रेन हैम्रेज भी हो गया था. 

जिलानी बाबरी मस्जिद मामले में एडवोकेट भी थे. वह उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके थे. जीलानी देश के जाने-माने वकीलों में शुमार किए जाते थे. जिलानी सियासत में रहने हुए भी सुर्खियों में बने रहते थे. क्योंकि वो बहुत ही मजबूती के साथ बाबरी मस्जिद का पक्ष कोर्ट में रखते थे. बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने का बाद जफरयाब जिलानी ने कई अहम सवाल खड़े किए थे. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news