महाराष्ट्र पुलिस-सेना ने शुरू किया संयुक्त अभियान; हथियार समेत नौ कश्मीरी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2518396

महाराष्ट्र पुलिस-सेना ने शुरू किया संयुक्त अभियान; हथियार समेत नौ कश्मीरी गिरफ्तार

Maharashtra News: महाराष्ट्र की पुलिस ने एक अभियान चलाया. इस अभियान 9 कश्मीरियों को गरिफ्तार किया गया है. उनके पास से हिथियार भी बरामत हुए हैं.

महाराष्ट्र पुलिस-सेना ने शुरू किया संयुक्त अभियान; हथियार समेत नौ कश्मीरी गिरफ्तार

Maharashtra News: महाराष्ट्र में अहिल्यानगर (पूर्व नाम अहमदनगर) पुलिस और सैन्य खुफिया एजेंसी तथा सेना की दक्षिणी कमान के संयुक्त अभियान में नौ कश्मीरी लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से कथित तौर पर नौ राइफल और 58 कारतूस बरामद किए गए हैं. इस ताल्लुक से एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जम्मू कश्मीर के कुछ लोगों के महाराष्ट्र में सुरक्षा गार्ड के तौर पर नौकरी करने और फर्जी लाइसेंस के साथ हथियार रखने की पुष्ट सूचना मिलने के बाद जांच शुरू की गई.

नकली हथियार
अधिकारी ने कहा कि जांच के तौर पर इन हथियार लाइसेंस का सत्यापन करने के लिए जम्मू कश्मीर में प्राधिकारियों को पत्र भेजे गए और लाइसेंस नकली होने की पुष्टि होने के बाद छापे मारे गए. अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अहिल्यानगर में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से 12 बोर की नौ राइफल तथा 58 कारतूस बरामद किए गए. 

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग जम्मू कश्मीर के राजौरी के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान शब्बीर मोहम्मद इकबाल हुसैन गुज्जर (38), मोहम्मद सलीम उर्फ सलीम गुल मोहम्मद (32), मोहम्मद सरफराज नजीर हुसैन (24), जहांगीर जाकिर हुसैन (28), शहबाज अहमद नजीर हुसैन (33), सुरजीत रमेशचंद्र सिंह, अब्दुल रशीद चिड़िया (38), तुफेल अहमद मोहम्मद गाजिया और शेर अहमद गुलाम हुसैन के रूप में हुई है.

गुलाम अहमद है सरकना
अधिकारी ने कहा, "शेर अहमद गुलाम हुसैन इस गिरोह का सरगना है और उसने 12 बोर की राइफल तथा उनके फर्जी लाइसेंस उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक आरोपी से 50,000 रुपये लिए ताकि आरोपियों को सुरक्षा गार्ड के तौर पर नौकरी मिल सके. ये लोग अहिल्यानगर में श्रीगोंडा, छत्रपति संभाजीनगर, पुणे आदि में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहे थे." उन्होंने बताया कि इस संबंध में शस्त्र अधिनियम के तहत तोफखाना थाने में मामला दर्ज किया गया है और गिरोह के बारे में जांच की जा रही है.

Trending news