Punjab: गुरदासपुर में इसलिए दो परिवार के दरमियान हुई गोलीबारी; चार की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2327096

Punjab: गुरदासपुर में इसलिए दो परिवार के दरमियान हुई गोलीबारी; चार की मौत, कई घायल

Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर में एक पुरानी रंजिश के चलते गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई है. दोनों गुट एक दूसरे पर पहले हमला करने का इल्जाम लगा रहे हैं. अब दोनों इंसाफ चाहते हैं.

Punjab: गुरदासपुर में इसलिए दो परिवार के दरमियान हुई गोलीबारी; चार की मौत, कई घायल

Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर में पुरानी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चली हैं. इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई है. एसएसपी अश्विनी गोटियाल ने ने इस घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है. श्री हरगोबिंदपुर के विठवां गांव में दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. गोलीबारी में दोनों गुटों के दो-दो लोगों की मौत हुई है. एक गुट के दिलशेर सिंह और बलजीत सिंह और दूसरे ग्रुप के निर्मल सिंह और बलराज सिंह की मौत हो गई है. गोलीबारी में कई लोग जख्मी भी हुए हैं, जिनका इलाज अमृतसर के अस्पताल में किया जा रहा है.

इसलिए हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, खेत में पड़ी पानी की खाल को लेकर सालों से चली आ रही पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी में भी गोली लगी है. श्री हरगोबिंदपुर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. बटाला सिविल अस्पताल के डॉक्टर एकमजीत सिंह ने बताया कि उनके पास गांव विठवां से दो लोग मृत और दो लोग घायल अवस्था में आए हैं. देखने से ऐसा लगता है कि चारों लोगों को गोलियां लगी हैं. जांच के बाद पता लगेगा कि मौत के पीछे की वजह क्या है. मृतकों के परिजन फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. 

दोनों गुट चाहते हैं इंसाफ
दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पहले हमला करने का आरोप लगाया. दोनों गुटों के लोग आपस में रिश्तेदार हैं. इस घटना के बाद दोनों घरों में मातम छाया हुआ है. दोनों गुट के परिवार अब इंसाफ की मांग कर रहे हैं. बटाला एसएसपी अश्विनी गोटियाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महज एक से दो मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई थी. पुलिस के पहुंचने के बाद तक ये लोग फायरिंग करते रहे, इसी दौरान एक गोली पुलिस की गाड़ी में भी लगी है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जिन लोगों को नामजद किया गया है वो सभी फिलहाल जख्मी हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि दोनों गुटों की ओर से फायरिंग के दौरान लाइसेंसी हथियारों का इस्तेमाल किया गया. यह सारा विवाद एक जमीनी पानी के खाल को लेकर हुआ है.

Trending news