Kabul Premier League: क्रिकेट में रोज नये रिकॅार्ड बनते हैं. अब आफगानिस्तान के बल्लेबाज में एक ओवर में 7 छक्के जड़कर खलबली मचा दी है. एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॅार्ड कई बल्लेबाजों के पास है.
Trending Photos
Kabul Premier League: काबुल प्रीमियर लीग में एक और नया रिकॅार्ड बना. ये शानदार कारनाम फगानिस्तान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल किया है. सेदिकुल्लाह ने एक ओवर में नो-बॅाल के साथ लगातार 7 छक्के जड़ दिये. उन्होंने अपनी टीम शाहीन हंटर्स के लिए खेलते हुए, 19 वें ओवर में अबासिन डिफेंडर्स के बॅालर आमिर ज़ज़ई की गेंद पर 48 रन बना दिए.
काबुल प्रीमियर लीग के 10वें मैच में अबासिन डिफेंडर्स बनाम शाहीन हंटर्स के बीच मैच खेले जा रहे थे. इसी मुकाबले में सेदिकुल्लाह अटल की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. पहले बल्लेबाजी करते उतरी हंटर्स ने 19 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर खेल रहे थे. टीम के कप्तान अटल 43 गेंदों पर 71 रन बनाकर क्रीज पर थे. वहीं अबासिन डिफेंडर्स की ओर से 19वें ओवर के लिए क्रीज पर जजाई बॅालिंग करने आए.
Madness in Afghanistan’s Kabul Premier League.
Sediq Atal smashed 48 runs in an over.
6NB, 4W, 6, 6, 6, 6, 6, 6 pic.twitter.com/trXA7LypIg
— Saif Ahmed (@saifahmed75) July 29, 2023
बॅालिंग करने आए जजाई की पहली ही गेंद पर अटल ने छक्का जड़ दिया, जिसे अंपायर ने नो-बॉल करार दिया गया. ज़ज़ई ने अगली वाइड बॉल फेंकी. इसके बाद अटल ने सभी 6 गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया और इस ओवर में कुल 48 रन जड़ दिए. इस बड़े ओवर के साथ ही टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार किया और अटल ने भी मात्र 48 गेंदों में अपना शतक जमाया.
हंटर्स ने छह विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर बनाया. जिसमें अटल ने 56 गेंदों में सात चौकों और दस छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज अटल ने अफगानिस्तान के लिए इस साल मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ मात्र एक टी-20 मैच खेला है. जवाब में डिफेंडर्स 18.3 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गए और हंटर्स ने 92 रन की शानदार जीत दर्ज की.