Israel-Gaza War Update: यूएन ने लगाया इजराइल पर गंभीर आरोप, गाजा के लोगों तक नहीं पहुंचाने दे रहा दवाईयां
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2053887

Israel-Gaza War Update: यूएन ने लगाया इजराइल पर गंभीर आरोप, गाजा के लोगों तक नहीं पहुंचाने दे रहा दवाईयां

Israel-Gaza War Update: इजराइल और गाजा के बीच जंग जारी है, इस सब के बीच यूएन ने इजराइल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Israel-Gaza War Update: यूएन ने लगाया इजराइल पर गंभीर आरोप, गाजा के लोगों तक नहीं पहुंचाने दे रहा दवाईयां

Israel-Gaza War Update: संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने घिरे फ़िलिस्तीनी इलाके के दक्षिणी हिस्से में तेज बमबारी के बीच, बेहद जरूरी ह्यूटेरियन सपोर्ट के वितरण के लिए गाजा तक पहुंच की कमी की निंदा की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस ने बुधवार को जिनेवा में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, "गाजा को सहायता पहुंचाना लगभग दुर्गम चुनौतियों का सामना कर रहा है.

उन्होंने आगे कहा,"हमारे पास आपूर्ति, टीमें और योजनाएं मौजूद हैं. हमारे पास पहुंच नहीं है,” उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र और उसके सहयोगी गाजा फिलिस्तीनियों को सहायता देने के लिए “पूरी तरह से तैयार” हैं. 

इजराइली अधिकारियों ने किया इनकार

इज़रायली अधिकारियों ने बार-बार संयुक्त राष्ट्र सहायता टीमों को गाजा के अंदर अत्यंत आवश्यक मानवीय राहत पहुंचाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है, जिससे अस्पतालों और निवासियों को जिंदगी बचाने वाले मेडिकल सप्लाई नहीं मिल रही है. घेब्रेयसस ने कहा, "हम इज़राइल से मानवीय सहायता देने के लिए डब्ल्यूएचओ और उसके सहयोगियों के अनुरोधों को मंजूरी देने का आह्वान करते हैं."

इजरइल कॉर्डिनेश ऑफ गवर्नमेंट एक्टिविटीज इन टेरिटरी यानी COGAT, ने विश्व निकाय को पर्याप्त तेज़ गति से आपूर्ति देने में विफल रहने के लिए बार-बार दोषी ठहराया है. सीओजीएटी के चीफ मोशे टेट्रो ने बुधवार को इस बात से इनकार किया कि इजरायल की ओर से किसी भी तरह की बाधा की वजह से एन्क्लेव तक सहायता नहीं पहुंच पा रही है.

कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र के लिए डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि रिचर्ड पीपरकोर्न ने इसके बजाय दावा किया कि यूएन "सिकुड़ते मानवीय स्थान" के भीतर काम कर रहा है. उन्होंने कहा, "गाजा में आने के लिए और अधिक रास्ते होने चाहिए, लेकिन गाजा के अंदर काम करने के लिए भी रास्ते होने चाहिए." उन्होंने कहा कि सीजफायर के अभाव में भी मानवीय गलियारों की उम्मीद की जानी चाहिए.

Trending news