ब्रिक्स में शामिल हुआ दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश, 11वें नंबर पर मारी एंट्री
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2591233

ब्रिक्स में शामिल हुआ दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश, 11वें नंबर पर मारी एंट्री

BRICS bloc Nation: दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया अब ब्रिक्स का हिस्सा बन चुका है. ब्राजील ने इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा की है. इससे पहले पिछले साल ब्रिक्स में ईरान, मिस्र, इथियोपिया, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब को शामिल किया गया था. 

ब्रिक्स में शामिल हुआ दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश, 11वें नंबर पर मारी एंट्री

Indonesia Entry in Brics: दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के औपचारिक समूह ब्रिक्स (BRICS) में देशों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश इंडोनेशिया भी ब्रिक्स का हिस्सा बन गया है. वह ब्रिक्स में शामिल होने वाला 11वां देश बना. 

ब्राजील ने की घोषणा 
ब्रिक्स के मौजूदा अध्यक्ष ब्राजील ने मंगलवार को इस बात का ऐलान किया कि इंडोनेशिया ब्रिक्स समूह का पूरी तरह से सदस्य बन गया है.  ब्राजील ने कहा कि 2023 में जोहान्सबर्ग शिखर सम्मेलन में ब्लॉक के सदस्यों ने इंडोनेशिया की उम्मीदवारी का समर्थन किया था. जिसके बाद इंडोनेशिया को समूह में शामिल करने का फैसला लिया गया. 

ब्राजील के विदेश मंत्रालय का बयान 
ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इंडोनेशिया के ब्रिक्स में शामिल होने का स्वागत किया. इसमें कहा गया कि इंडोनेशिया और अन्य ब्रिक्स सदस्य वैश्विक शासन संस्थाओं में सुधार का समर्थन करते हैं. ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, "ब्राजील सरकार ब्रिक्स में इंडोनेशिया की एंट्री का स्वागत करती है. दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और आबादी वाले देश के रूप में इंडोनेशिया अन्य ब्रिक्स सदस्यों के साथ ग्लोबल संस्थानों में सुधार का समर्थन करता है. "

ब्रिक्स की स्थापना
आपको बता दें कि साल 2009 में ब्राजील, रूस, भारत और चीन ने ब्रिक्स का गठन किया था. इसके बाद साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका को ब्रिक्स समूह में जोड़ा गया.  पिछले साल 2024 में समूह का विस्तार करने के लिए ईरान, मिस्र, इथियोपिया, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब को शामिल किया गया था. और अब इस समुह का इंडोनेशिया भी हिस्सा बन गया है. 

 

Trending news