India Pakistan Relations: पाकिस्तान के अलग-अलग जेलों में भारत के 49 नागरिक और 217 मछुआरे कैद हैं. कांसुलर एक्सेस 2008 पर द्विपक्षीय समझौते के प्रावधानों के तहत बुधवार को नई दिल्ली और इस्लामाबाद ने एक साथ राजनयिक चैनलों के जरिए से एक-दूसरे की हिरासत में नागरिक कैदियों और मछुआरों की लिस्ट का आदान-प्रदान किया. अब भारत ने पाकिस्तान से अपने लोगों की रिहाई की अपील की है...
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वह 183 भारतीय मछुआरों और नागरिक कैदियों को फौरन रिहा करे, जिनकी सजा पूरी हो चुकी है. साथ ही भारत ने पाकिस्तान से यह भी अनुरोध किया है कि उनके जेलों में बंद 18 अन्य भारतीय नागरिकों और मछुआरों को तुरंत कांसुलर एक्सेस प्रदान भी करे, जिनके बारे में यह माना जाता है कि वे भारतीय हैं. भारत ने ये अपील दोनों मुल्कों द्वारा नई दिल्ली और इस्लामाबाद में एक साथ राजनयिक माध्यमों से एक-दूसरे की हिरासत में बंद नागरिक कैदियों और मछुआरों की लिस्ट का आदान-प्रदान किए जाने के बाद की है.
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, "पाकिस्तान से अनुरोध किया गया है कि वह सभी भारतीय और भारतीय माने जाने वाले नागरिक कैदियों और मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, जब तक कि उनकी रिहाई और वतन वापसी नहीं हो जाती." इसके अलावा, पाकिस्तान से कहा गया है कि वह उसकी हिरासत में मौजूद 18 नागरिक कैदियों और मछुआरों को तत्काल राजनयिक पहुंच प्रदान करे, जिनके बारे में माना जाता है कि वे भारतीय हैं और उन्हें अब तक राजनयिक पहुंच प्रदान नहीं की गई है."
बता दें कि, दोनों मुल्कों के बीच बाइलेट्रल कॉन्सुलर एक्सेस समझौता 2008 के प्रावधानों के तहत हर साल होता है और ऐसी सूचियों का आदान-प्रदान हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को किया जाता है. इसी के तहत भारत ने अपनी हिरासत में 381 नागरिक कैदियों और 81 मछुआरों के नामों की साझा की है, जो पाकिस्तानी हैं या जिनके बारे में माना जाता है कि वे पाकिस्तानी हैं. इसी तरह से पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में 49 नागरिक कैदियों और 217 मछुआरों के नाम साझा किए हैं, जो भारतीय हैं या जिनके बारे में माना जाता है कि वे भारतीय हैं.
विदेश मंत्रालय ने किया ये आग्रह
नई दिल्ली ने इस बात पर जोर दिया कि वह एक दूसरे के देश में कैदियों और मछुआरों से जुडे़ मामलों समेत सभी मानवीय मामलों को प्राथमिकता के बुनियाद पर सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है. विदेश मंत्रालय ने कहा, "इस संदर्भ में, भारत ने पाकिस्तान से भारत की कस्टडी में मौजूद 76 पाकिस्तानी नागरिक कैदियों और मछुआरों की राष्ट्रीयता सत्यापन प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया है, जिन्हें पाकिस्तान से राष्ट्रीयता की पुष्टि के अभाव में उनके देश नहीं भेजा जा सका है."
अब तक 2,639 कैदियों को पाकिस्तान से लाया गया वापस
इसमें बताया गया है कि कि भारत सरकार के मुसलसल कोशिशों के परिणामस्वरूप 2014 से 2,639 भारतीय मछुआरों और 71 भारतीय नागरिक कैदियों को पाकिस्तान से वापस लाया है. इसमें 2023 से अब तक पाकिस्तान से वापस लाए गए 478 भारतीय मछुआरे और 13 भारतीय नागरिक कैदी शामिल हैं.