इस महीने की शुरुआत में अल-कुद्स ब्रिगेड ने मानवीय और स्वास्थ्य आधार पर कात्सिर और एक अन्य बंदी यागिल याकूब को रिहा करने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन इजराइल ने इस प्रस्ताव को नजरअंदाज कर दिया.
Trending Photos
गाज़ा में बंधक बनाए गए करीब 240 बंधकों में से एक बुजुर्ग महिला हन्ना कात्सिर की मौत हो गई है. गाज़ा में मौजूद मिलिटेंट संगठन इस्लामिक जिहाद की सैन्य ब्रिगेड के प्रवक्ता अबु हमज़ा ने इसकी जानकारी दी. हन्ना कात्सिर की मौत का जिम्मेदार अबु हमजा ने इजराइल को ही बताया है, हन्ना कात्सिर को मानव्य अधार पर रिहा करने के लिए इस्लामिक जिहाद तैयार था, लेकिन इजराइल सरकार की तरफ से हुई रणनीतिक देरी की वजह से हन्ना कात्सिर की मौत हो गई.
बंदी की मौत का इजराइल जिम्मेदार
अपने टेलीग्राम चैनल पर जारी किए गए स्टेटमेंट में अबु हमजा ने इजराइली बंदी की मौत की घोषणा की है. स्टेटमेंट में बंदी की मौत का जिम्मेदार पूरी तरह से इजराइल को बताया गया है. लेबनानी मीडिया अल-मायदीन की खबर के मुताबिक अबु हमज़ा ने चिंता जताई है कि इजराइल अपने नागरिकों की मौत का जिम्मेदार बन रहा है, खासकर जब वे पूरे गाज़ा में बमबारी कर रहे हैं. नवंबर की शुरुआत में अल-कुद्स ब्रिगेड के जरिए दो इजरायली बंदियों को रिहा करने की इच्छा जाहिर की थी, अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने भी एक बयान में खुलासा किया था कि हम विदेशी नागरिकता वाले 12 बंदियों को रिहा करने के कगार पर थे, लेकिन इजरायल की देरी से ये कोशिश नाकाम रही.
“We are facing a global war whose goal is to annihilate the #Palestinian people, and the enemy is targeting everything, even its own captives. We declare our readiness to release Mrs. Hanna Katsir on humanitarian and health grounds.”
- Al-Quds Brigades military spokesperson, Abu… https://t.co/RkOQTipN22
— Al Mayadeen English (@MayadeenEnglish) November 9, 2023
रिहाई का प्रस्ताव नजरअंदाज
लेबनानी मीडिया अल-मायदीन के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में अल-कुद्स ब्रिगेड ने मानवीय और स्वास्थ्य आधार पर कात्सिर और एक अन्य बंदी यागिल याकूब को रिहा करने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन इजराइल ने इस प्रस्ताव को नजरअंदाज कर दिया. इससे पहले इस्लामिक जिहाद ने हन्ना कात्सिर की एक वीडियो भी जारी की थी, जिसमें हन्ना बंधकों की जान का जिम्मेदार इजराइली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू को बता रहीं थी.
"I believe that the person responsible for all of this mess and everything bad that has happened to us is Bibi Netanyahu," Hanna Katsir, the Israeli captive held by the #Palestinian Resistance in #Gaza, stated while pointing out that she was treated very well by the P-I-J… pic.twitter.com/1dgt7nxYZd
— Al Mayadeen English (@MayadeenEnglish) November 9, 2023
इस्लामिक जिहाद के पास 30 इजराइली बंधक
इस्लामिक जिहाद आंदोलन के जनरल सेक्रेटरी ज़ियाद अल-नखला ने पहले खुलासा किया था कि उनके पास 30 से अधिक इजराइली बंदी हैं. इजरायली बंदियों के परिवारों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और सरकार पर बंधकों की डील के लिए दबाव बनाना तेज कर दिया है, बंधकों के परिवारों को चिंता है कि इजराइल के हवाई हमले और जमीनी अतिक्रमण बंधकों की जान के लिए खतरा बन सकते हैं.