Bangladesh Election 2024: देशभर में 37 जगहों पर अनियमितताएं और गड़बड़ी की खबरें आई हैं. इलेक्शन कमीशन के नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, देशभर में 37 मतदान स्थलों पर अनियमितताएं और गड़बड़ी की घटनाएं पाई गई हैं.
Trending Photos
Bangladesh Election 2024: बांग्लादेश में मतदान के बीच हिंसा की खबरें सामने आई है. जहां चटगांव के पहाड़ी कॉलेज में दो पक्षों के बीच में हिंसा हुई है. जिसमें गोली लगने से दो लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो गए हैं. यह चटगांव-10 निर्वाचन क्षेत्रों का इलाका है. हलीशहर-पहार्टली-खुल्शी इलाके वाले इस क्षेत्र में नाव के कैंडिडेट मोहम्मद मोहिउद्दीन हैं और चटगांव नगर निगम के पूर्व मेयर मोहम्मद मंजूर आलम स्वतंत्र कैंडिडेट बन गए हैं.
चटगांव मेट्रोपॉलिटन पुलिस डीसी नॉर्थ ने गोलीबारी की इस घटना की तस्दीक की है. इसके अलावा गड़बड़ी के इल्जाम में चटगांव की एक महिला चेयरमैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पहले से आशंका जताई जा रही थी कि मतदान के दौरान बांग्लादेश में हिंसक झड़पें हो सकती हैं, क्योंकि विपक्षी पार्टियों ने इलेक्शन का बहिष्कार कर दिया है. उनका मानना है कि पीएम शेख हसीना के रहते हुए वे कभी भी इलेक्शन नहीं जीत सकते हैं.
इतने जगहों पर आई अनियमितताएं की खबरें
देशभर में 37 जगहों पर अनियमितताएं और गड़बड़ी की खबरें आई हैं. इलेक्शन कमीशन के नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, देशभर में 37 मतदान स्थलों पर अनियमितताएं और गड़बड़ी की घटनाएं पाई गई हैं. वहीं फर्जी वोट डालने के इल्जाम में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
100 से ज्यादा विदेशी पर्यवेक्षक कर रहे हैं निगरानी
इस इलेक्शन में 27 राजनीतिक दलों के 1,500 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं और उनके अलावा 436 निर्दलीय कैंडिडेट भी हैं. भारत के तीन पर्यवेक्षकों समेत 100 से ज्यादा विदेशी पर्यवेक्षक 12वें आम इलेक्शन की निगरानी रखेंगे. यह इलेक्शन कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जा रहा है. इस बीच इलेक्शन कमीशन ने कहा कि नतीजे आठ जनवरी की सुबह से आने की उम्मीद है.
शेख हसीना चौथी बार बन सकती हैं पीएम
पीएम हसीना की सत्तारूढ़ आवामी लीग के लगातार चौथी बार जीतने की उम्मीद है क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (78) की पार्टी बीएनपी ने चुनाव का बहिष्कार किया है. खालिदा भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद घर में नजरबंद हैं. बीएनपी ने शनिवार से 48 घंटे की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. जो 27 राजनीतिक दल चुनाव लड़ रहे हैं उनमें विपक्षी जातीय पार्टी भी शामिल है.