हूती फ्लावर नहीं, फायर है! इजरायल से लिया बदला; तबाह हो गया नेतन्याहू का एयरपोर्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2577383

हूती फ्लावर नहीं, फायर है! इजरायल से लिया बदला; तबाह हो गया नेतन्याहू का एयरपोर्ट

Houthi attack on Israel: इससे पहले इजरायली सेना ने यमन में मौजूद राजधानी सना में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यमन के हूतियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बुनियादी ढांचे, साथ ही बिजली स्टेशनों और बंदरगाहों पर हमला किया था. इस हमले के बाद हूतियों ने इजरायल में कहर बरपा दी है.

हूती फ्लावर नहीं, फायर है! इजरायल से लिया बदला; तबाह हो गया नेतन्याहू का एयरपोर्ट

Houthi attack on Israel: इजरायल पिछले साल ही पूरे मिडिल ईस्ट पर भीषण हवाई हमले कर रहा है. जिससे 50 हजार से ज्यादा बेगुनाह मुसलमानों की जान चली गई है. जबकि लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. इसी बीच इजराइल ने 26 दिसंबर की रात यमन में एयरपोर्ट को निशाना बनाया था. जिसमें डब्ल्यूएचओ प्रमुख बाल-बाल बच गए थे. अब यमन के हूती विद्रोहियों ने इजराइल के इस हमले का बदला लिया है.

तबाह हो गया एयरपोर्ट
दरअसल, हूती विद्रोहियों ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव के बाहरी इलाके में स्थित बेन गुरियन एयरपोर्ट को निशाना बनाया है. जिससे एयरपोर्ट तबाह हो गया है. एयरपोर्ट के सभी रनवे बर्बाद हो गए हैं. हमले के बाद हूती विद्रोहियों ने बयान जारी किया है. हूती सैन्य  प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा कि तेल अवीव के बाहरी इलाके में बेन गुरियन हवाई अड्डे को निशाना बनाया गया है. 

"फिलिस्तीन 2" हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल हमला
उन्होंने कहा कि यमन के सशस्त्र बलों ने याफ्फा के कब्जे वाले क्षेत्र में बेन गुरियन हवाई अड्डे को "फिलिस्तीन 2" हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया. दुश्मन की सेंसरशिप के बावजूद मिसाइल अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रही और ऑपरेशन के परिणामस्वरूप हताहत हुए और हवाई अड्डे पर परिचालन बंद हो गया.

इज़रायली कार्रवाई पर प्रतिक्रिया
इससे पहले इजरायली सेना ने यमन में मौजूद राजधानी सना में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यमन के हूतियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बुनियादी ढांचे, साथ ही बिजली स्टेशनों और बंदरगाहों पर हमला किया था. इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग जख्मी हो गए. इनमें WHO चीफ के विमान के एक सदस्य भी शामिल हैं. पिछले हफ्ते भी इजरायल ने यमन पर भीषण बमबारी की थी. जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद हूतियों ने इजरायल पर हमले शुरू कर दिए.

Trending news