Sambhal Mosque: उत्तर प्रदेश के जिला संभल में जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी बनाई जी रही है. पुलिस चौकी की नीव मंत्र उच्चारण और पूजा के साथ रखी गई. बताया जा रहा है कि इस चौकी से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा सकेगा. इसका निर्माण काम शुरू होने वाला है.
Trending Photos
Sambhal Jama Masjid: उत्तर प्रदेश के जिला संभल में 24 नवंबर को भड़की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है. इस कोशिश के तहत शाही जामा मस्जिद के सामने मैदान में एक नई पुलिस चौकी का निर्माण शुरू हो गया है. मस्जिद बनाने का आज दूसरा दिन है. 2 ब्राह्मणों को बुलाकर मंत्रो उच्चारण और पूजन के साथ चौकी की नीव रखी जा रही है. बताया जाता है कि इलाके का सर्वे पहले ही किया जा चुका है और शहर के कोट गर्वी मोहल्ले में मौजूद इस जगह पर जल्द ही निर्माण शुरू हो जाएगा.
मस्जि के पास चौकी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र के मुताबिक "नई चौकी के लिए माप पूरी हो चुकी है." हालांकि, उन्होंने इस वक्त चौकी के प्रस्तावित नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया. अधिकारी ने कहा, "इलाके में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए चौकी की स्थापना की जा रही है. काम पूरा होने के बाद, लगातार पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे चौकी पर तैनात रहेंगे."
यह भी पढ़ें: संभल जामा मस्जिद के पास भगवा गमछा पहनकर क्या कर रहा था शख्स, पुलिस कर रही है पूछताछ?
हिंसा में 4 लोगों की मौत
आपको बता दें कि संभल में एक अदालत ने शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए इजाजत दी. सर्वे के लिए टीम 24 नवंबर को मस्जिद के पास पहुंची. यहां आम लोगों की पुलिस के साथ झड़प हो गई. इसके बाद हिंसा बढ़ गई. हिंसा में 4 लोग मारे गए. कई लोग घायल हो गए. घायल होने वालों में कई पुलिस वाले भी शामिल थे. संभल हिंसा मामले में अब तक 47 लोग गिरफ्तार हो गए हैं.
विपक्ष का इल्जाम
प्रशासन का इल्जाम है कि संभल हिंसा में आम लोगों ने गोली चलाई जिसकी वजह से 4 लोगों की मौत हुई है. जबकि विपक्षी पार्टियों का इल्जाम है कि आम लोगों पर गोली पुलिस वालों की तरफ से चलाई गई. संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क का कहना है कि पुलिस वालों ने गैरकारनूनी बंदूक से गोली चलाई, ताकि गोली चलाने वालों की पहचान न हो सके.