Tripoli News: लीबिया में हिंसक झड़प में 27 लोगों की मौत, 100 ज्यादा लोग घायल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1827312

Tripoli News: लीबिया में हिंसक झड़प में 27 लोगों की मौत, 100 ज्यादा लोग घायल

Libya News: राजधानी त्रिपोली में हिंसक झड़प में 27 लोगों की मौत हो गई. कई लोगों को अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर होना पड़ा है. एक अधिकारी ने बताया कि कि यह झड़प इस साल की त्रिपोली में सबसे बड़ी हिंसक झड़प है.

Tripoli News: लीबिया में हिंसक झड़प में 27 लोगों की मौत, 100 ज्यादा लोग घायल

Libya News: लीबिया की राजधानी में मंगलवार को प्रतिद्वंदी मिलीशिया गुटों के बीच हुई हिंसक झड़पों में कम से कम 27 लोगों की मारे जाने की खबर है. इस झड़प की वजह लोग महफूज जगह पर नहीं पहुंच सके. जिसके कारण लोगों को अपने घरों में क़ैद होने के लिए मजबूर होना पड़ा है. एक अधिकारी ने बताया कि कि यह झड़प इस साल की त्रिपोली में सबसे बड़ी हिंसक झड़प है.

100 से ज्यादा लोग घायल 
मीडिया की खबरों के मुताबिक, 444 ब्रिगेड और 'स्पेशल डिटरेंस फोर्स' के लड़ाकों के बीच सोमवार देर रात को झड़प शुरू हुई. जिसके बाद 444 ब्रिगेड के वरीय कमांडर मोहम्मद हमजा को सोमवार सुबह त्रिपोली के एक हवाईअड्डे पर प्रतिद्वंदी समूह ने कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया था. कमांडर के गिरफ्तारी के बाद त्रिपोली में तनाव पैदा हो गया. युद्ध के दौरान तैनात की गई ‘इमरजेंसी मेडिसिन एंड सपोर्ट सेंटर’ ने बुधवार को बताया कि हिंसक झड़प में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

मरने वाले लोग किस ग्रुप के हैं स्पष्ट नहीं ; अधिकारी
त्रिपोली के एक अधिकारी के मुताबिक, "यह स्पष्ट नहीं है कि मरने वाले लोग लड़ाके समूह के हैं या फिर आम नागरिक. लीबिया के रेड क्रीसेंट ने झड़पों पर कोई तत्काल टिप्पणी नहीं की है. मंगलवार को जारी रही झड़प के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने दोनों पक्षों से प्रभावित इलाकों में एंबुलेंस व आपात दलों को जाने देने और पास के अस्पतालों में खून की आपूर्ति करने की इजाजत देने का आग्रह किया है".

 4 शव हुए बरामद 
जानकारी के मुताबिक, "झड़प शुरुआत में  शहर के दक्षिण छोर पर हुई थी. लीबिया के रक्षा मंत्रालय से जुड़े चिकित्सा ग्रुप के प्रवक्ता अब्दल रहमान कपलान ने राष्ट्रीय चैनल पर मंगलवार शाम को बताया कि चार शव बरामद किए गए हैं और घायल हुए 20 लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. लीबिया में संयुक्त राष्ट्र के मिशन ने एक बयान में कहा कि वह हालात पर नजर रख रहा है. साथ ही उसने झड़पें तत्काल रोकने की मांग की है."

Trending news