अजमेर उर्स के पाक मौके पर देश-विदेश से राज्य में चादर पहुंच रही हैं. हर साल की तरह पड़ोसी देश पाकिस्तान की हुकूमत की चादर आज सुल्तानुल हिन्द के शहद अजमेर पहुंची है. इस दौरान पाकिस्तानी जत्था का अजमेर के रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया.
हर साल पाकिस्तानी वफद हुकूमत की चाहर लेकर अजमेर आता है. आपको बता दें, यह 813वां उर्स है और अकबी मरतबा पाकिस्तानी हुकूमत की चादर 6 रजब या 7 रजब को पेश की जाएगी.
इस दौरान राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात थी. एक रात पहले से ही रेलवे स्टेशन को छावनी में बदल दिया गया था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का दल-बल तैनात रहा. वहीं रेलवे पुलिस भी अलर्ट मोड पर रही. रेलवे पुलिस एडिशनल एसपी रामावतार चौधरी और इंटेलिजेंस सहित खुफिया एजेंसियां भी मौजूद थी.
पाकिस्तानी से आए जायरीन क्यामगाह सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में ठहरे हैं. अजमेर में ट्रेन से उतरते ही उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की जमी को बोसा दिया. इसके बाद पुलिस की कड़ी हिफाजत के साथ उन्हें क्यामगाह सेंट्रल गर्ल्स स्कूल बाजरिया बस पहुंचाया गया.
उर्स के मौके पर अजमेर दहगाह में देशभर में चाहर भेजी जा रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी चादर भेजी, जिसे अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश की थी. वहीं AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी चादर भेजी. इसके साथ ही कई और लीडरान ने भी अजमेर उर्स में चादर पेश की है.