Merut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हिंदू शख्स ने मुस्लिम शख्स को घर बेच दिया. इसके बाद पड़ोसियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. ऐसे में हिंदू सख्स को बिके हुए घर का बयाना वापस देना पड़ा.
Trending Photos
Merut News: उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मेरठ के प्रह्लाद नगर से ताल्लुक रखने वाले एक हिंदू शख्स ने मुस्लिम शख्स को घर बेच दिया. इसके बाद उसके पड़ोसी नाराज हो गए. उन्होंने इस पर नराजगी जाहिर की और हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्होंने मकान के सामने ही टेंट लगाया और यहां हनुमान चालीसा का पठ करना शुरू कर दिया. मामले को ज्यादा आगे बढ़ते हुए देखकर हिंदू शख्स ने बयाना वापस कर दिया.
32 लाख में बेचा था मकान
जिस शख्स ने अपना मकान बेचा था उनका नाम खैराती लाल है. भगत सिंह मार्केट में उनकी कपड़ों की दुकान है. 4 रोज पहले उन्होंने अपना मकान मुस्लिम सख्स के हाथ 32 लाख रुपये में बेचा था. खैराती ने मुस्लिम शख्स से बयाने के तौर पर 5 लाख रुपये भी ले लिए थे. सोमवार को जब घर के पड़ोसियों को पता चला तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि हिंदू मोहल्ले में मुस्लिम को नहीं रहने देंगे.
मामले में पार्षद ने किया बीचबराव
जब पड़ोसी लोग ज्यादा नाराज हुए तो उन्होंने इसकी जानकारी मकामी पार्षद अभिनव अरोड़ा को दी. इसके बाद बड़ोसी उसी घर के सामने टेंट लगाकर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. कुछ देर बाद मकामी पार्षद भी पड़ोसियों के साथ टेंट में बैठे. पार्षद ने मकान बेचने वाले शख्स को बुलाया और उनसे बयाना वापस कराने को कहा. उन्होंने कहा कि मकान बेचना है तो वह हिंदू समाज के शख्स को बेचो.
मामले में हुआ समझौता
जब विवाद आगे बढ़ गया तो हिंदू शख्स ने बयाना वापस कर दिया. इसके बाद लोग शांत हुए. पार्षद के मुताबिक हिंदू मोहल्ले में मुस्लिम शख्स को मकान बेटने पर पड़ोसियों ने विवाद किया. दोनों पक्षों को बैठाकर मामले में समझौता करा दिया गया है.