Yemen News: यमन ने इसराइल पर एक बैलिस्टिक मिसाइल से फिर से हमला किया है. हूतियों के इस हमले की वजह से मध्य इसराइल के कई शहरों में सायरन बजने लगे. इसराइली सेना ने यमन के इस बैलिस्टिक मिसाइल के हमले को लेकर क्या दावा किया है. आइए जानते हैं.....
Trending Photos
Yemen Launched ballistic Missile: लेबनानी संगठन हिज्बुल्लाह से सीजफायर होने के बाद इसराइल का दो मोर्चों पर लड़ाई जारी है. इसराइली सेना पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से हमास के साथ-साथ यमन यमन का भी सामना कर रहा है. यमन ने इसराइल पर एक बैलिस्टिक मिसाइल से फिर से हमला किया है. हालांकि, इसराइली सेना ने रविवार को दावा किया कि उसने बैलिस्टिक मिसाइल को इसराइली हवाई क्षेत्र में एंट्री करने से पहले ही मार गिराया.
खेल मैदान में गिरा मिसाइल
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, सेना ने एक बयान में कहा कि मिसाइल की वजह से मध्य इसराइल के कई शहरों में सायरन बजने लगे. स्थानीय काउंसिल ने बताया कि मिसाइल या इंटरसेप्टर के टुकड़े यरूशलम के पास जुर हदस्साह नामक कम्युनिटी के एक किंडरगार्टन के खेल के मैदान में गिरे, जिससे कुछ नुकसान हुआ है.
हूती मीडिया ने क्या कहा?
वहीं, फलस्तीनी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वेस्ट बैंक के हेब्रोन शहर के पास हलहुल में भी इस मिसाइल के कुछ टुकड़े गिरे. हालांकि, इसमें किसी के जख्मी होने की कोई खबर नहीं मिली है. इससे पहले, हूती मीडिया आउटलेट्स ने बताया था कि ग्रुप ने रविवार सुबह-सुबह इसराइल की तरफ एक बैलिस्टिक रॉकेट लॉन्च किया.
हूतियों का लगातार इसराइल पर हमला
यमन के लाल सागर पोर्ट शहर होदीदाह के पास के लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने उत्तर की तरफ तेजी से बढ़ते एक बड़े रॉकेट को देखा. बता दें कि नवंबर 2023 से हूती ग्रुप ने इसराइल पर रॉकेट और ड्रोन हमले शुरू किए हैं और लाल सागर में "इसराइल से जुड़े" जहाजों को निशाना बनाया है. हूती विद्रोहियों का कहना है कि वे इसराइल की सैन्य कार्रवाई से त्रस्त गाजा के फलस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.