Israel Hamas War: हमास ने खारिज किया इजराइल का प्रस्ताव, जानें क्या की थी मांग?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2075658

Israel Hamas War: हमास ने खारिज किया इजराइल का प्रस्ताव, जानें क्या की थी मांग?

Israel Hamas War: इजराइल के जरिए हमास के सामने एक प्रस्ताव रखा था, जिसे संगठन ने मानने से इंकार कर दिया है और इजराइल से कहा है कि वह गाजा को छोड़कर चले जाएं और फिलिस्तीनियों को यहां बसने दें.

Israel Hamas War: हमास ने खारिज किया इजराइल का प्रस्ताव, जानें क्या की थी मांग?

Israel Hamas War: मिस्र के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए मंगलवार को कहा कि हमास ने दो महीने के सीजफायर के इजरायल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसके दौरान आतंकवादी ग्रुप फिलिस्तीनी सुरक्षा कैदियों के बदले में इजरायली बंधकों को रिहा कर देगा. अधिकारी ने कहा कि हमास नेताओं ने भी गाजा छोड़ने से इनकार कर दिया है और मांग कर रहे हैं कि इजरायल इस इलाके से पूरी तरह से हट जाए और फिलिस्तीनियों को उनके घरों में लौटने की इजाज़त दे. हालांकि, इज़राइल ने रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की है.

हमास ने रिजेक्ट किया इजराइल का प्रस्ताव

हमास ने इजराइल का दो महीनों का सीजफायर का प्रस्ताव खारिज कर दिया है. जिसमें कहा गया था कि इन दिनों में फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में बंधकों को रिहा किया जाए. इस बात की जानकारी मंगलवार को एक मिस्र के अधिकारी ने दी है. जानकारी के मुताबिक इजराइल के प्रोपोजल में गाजा के टॉप कमांडर याह्या सिनवार को दूसरी जगह जाने की इजाजत थी.

क्या थी यह इजराइल की चाल?

आपको बता दें याह्या सिनवार के पीछे इजराइल काफी वक्त से पड़ा है और उसे मारना चाहता है. आईडीएफ को याह्या की लोकेशन का कोई अंदाजा नहीं है. ऐसे में अगर वह दूसरी तरफ मूव करता है तो इजराइल उसकी लोकेशन आसानी से ट्रेस कर पाएगी और यहूदी मुल्क अपनी अगले चाल आसानी से चल सकेगा.

कतर ने इस मसले में क्या कहा?

कतरी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने मंगलवार को प्रेस के साथ बातचीत के दौरान मध्यस्थता की कोशिशों के बारे में आशावादी स्वर में कहा, "हम दोनों पक्षों के साथ गंभीर चर्चा कर रहे हैं. हमने दोनों पक्षों के सामने ख्यालात जाहिर किए हैं. हमें दोनों ओर से लगातार उत्तर मिल रहे हैं और यह अपने आप में आशावाद की एक वजह है.''

ज्ञात हो कि इजराइल साउथ गाजा में लगातार हमले कर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 24 सैनिकों की मौत के बाद इजराइली सुरक्षाबलों ने खान यूनिस शहर को चारों ओर से घेर लिया है. कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें इजराइली जवान अस्पताल पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. गाजा में मरने वालों का आंकड़ा 25,500 के करीब पहुंच गया है.

Trending news