Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1824648
photoDetails0hindi

Kantola Benefits: त्वचा में आ जाएगा निखार, कंटोला खाने के और भी हैं कई फायदे

Kantola Benefits: कंटोला को कुछ लोग करेला की प्रजाति का मानते हैं, तो कुछ लोग इसे परवल की जाति का मानते हैं. इसकी सब्जी काफी फायदेमंद होती है.

Spiny Gourd

1/6
Spiny Gourd

सेहतमंद जिंदगी के लिए अच्छी डायट लेना जरूरी होता है. बैलेंस डायट में सब्जियां अहम किरदार अदा करती हैं. ऐसे में सब्जियों में कंटोला बहुत फायदेमंद होता है.

Spiny Gourd

2/6
Spiny Gourd

कंटोला में कुछ खास न्यूट्रिशन होते हैं. कंटोला के लगातार इस्तेमाल से गैस्ट्रिक कैंसर कम होता है. यह हाजमा भी ठीक रखता है.

 

Spiny Gourd

3/6
Spiny Gourd

कंटोला में अच्छी मात्रा में फायबर होता है. यह पेट को काफी देर तक भरा रखते हैं. इसकी वजह से वजन कंट्रोल में रहता है.

Spiny Gourd

4/6
Spiny Gourd

कंटोला में फायबर होने की वजह से ब्लड शुगर कम होता है. इससे आपको डायवटीज की परेशानी नहीं होती है.

Spiny Gourd

5/6
Spiny Gourd

कंटोला में एक खास चीज होती है वह यह कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. इससे आपका पेट साफ रहता है. इससे अपकी स्किन अच्छी रहती है.

Spiny Gourd

6/6
Spiny Gourd

कंटोला में विटामिन सी होता है. इसलिए इससे इम्यून सिस्टम काफी अच्छा रहता है. इम्यून सिस्टम मजबूत होने से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं.