Diabetes Symptoms: बच्चों में ये 6 लक्षण करते हैं डायबिटीज की ओर इशारा; दिखते ही डॉक्टर से करें संपर्क
Advertisement

Diabetes Symptoms: बच्चों में ये 6 लक्षण करते हैं डायबिटीज की ओर इशारा; दिखते ही डॉक्टर से करें संपर्क

Diabetes symptoms in kids: डायबिटीज़ होना काफी आम होता जा रहा है. आजकल यह बीमारी बच्चों में भी देखने को मिल रही है. ऐसे में आज हम आपको बच्चों में डायबिटीज़ के लक्षण के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.

Diabetes Symptoms: बच्चों में ये 6 लक्षण करते हैं डायबिटीज की ओर इशारा; दिखते ही डॉक्टर से करें संपर्क

Diabetes symptoms in kids: डायबिटीज़ ऐसी समस्या है जिसकी वजह से दुनिया में बहुत से लोग परेशान हैं. आजकल डायबिटीज़ बच्चों में भी देखने को मिल रही है. आज वर्ल्ड डायबिटीज़-डे है, ऐसे में आज हम आपको बच्चों में डायबिटीज़ के लक्षण के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि डायबिटीज़ क्या होती है, और जिन्हें डायबिटीज है उन्हें क्या खाना चाहिए. बता दें अगर आपके परिवार में किसी को डायबिटीज़ है तो हो सकता है कि बच्चों को भी डायबिटीज़ हो जाए.

डायबिटीज़ क्या है

आपको बता दें डायबिटीज़ एक ऐसी बीमारी है जिसमें खून में शुगर लेवल बढ़ने लगता है. आमतौर पर यह दिक्कत जिस्म में इंसुलिन नाम के हॉर्मोन की कमी के कारण होती है. इंसुलिन ब्लड शुगर को मैंटेन करने का काम करता है. जब यह हॉर्मोन बनना बंद हो जाता है या फिर कम हो जाता है तो शुगर की समस्या पैदा होती है.

बच्चों में डायबिटीज़ के लक्षण (Diabetes Sypmtoms)

  • ऐसा देखा गया है कि डायबिटीज़ होने पर बच्चों की प्यास में कई गुना इज़ाफा हो जाता है.
  • अगर आपका बच्चे को कभी-कभी देखने में परेशानी हो रही है तो यह डायबिटीज़ का एक लक्षण हो सकता है.
  • बार-बार पेशाब आना भी डायबिटीज़ का लक्षण है.
  • जिन बच्चों को डायबिटीज़ की समस्या होती है उन्हें बहुत तेज़ भूख लगती है. इस दौरान वह काफी कमज़ोरी भी महसूस करते हैं.
  • बच्चों में बार-बार स्किन प्रॉब्लम होना भी डायबिटीज़ की ओर इशारा करती है.
  • तेजी से वजन घटना भी डायबिटीज़ का लक्षण हो सकता है.

डॉक्टर से करें संपर्क

अगर आपके बच्चे में ऊपर दिए गए लक्षण दिख रहे हैं तो डॉक्टर से ज़रूर संपर्क करें. घरेलू इलाज नुकसानदेह भी साबित हो सकते हैं. बता दें शुरूआती स्टेज में अगर डायबिटीज़ की पहचान हो जाए तो इसे सही किया जा सकता है.

डायबिटीज़ के प्रकार (Type of Diabetes)

आमतौर पर डायबिटीज दो तरह की होती है
1- डायबिटीज़ टाइप-1
2- डायबिटीज़ टाइप-2

डायबिटीज़ होने पर क्या खाएं

जिन्हें डायबिटीज़ है उन्हें हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए. वह आपको दिन भर में क्या-क्या खाना है इसकी लिस्ट देगा. बता दें डायबिटिक (Diabetic) लोगों को पैक्ड फूड, व्हाइट राइस और कोल्ड ड्रिंक आदि के सेवन से बचना चाहिए. हरी सब्जियां, नट्स, फ्लैक्स सीड्स आदि का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Zee Salaam Live TV

Trending news